छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गोल बाजार में गणपति की आरती कर विष्णु देव साय ने की छत्तीसगढ़ में खुशहाली की कामना - Vishnu Deo Sai performed Aarti - VISHNU DEO SAI PERFORMED AARTI

सीएम विष्णु देव साय रायपुर के गोल बाजार गणपति मंदिर पहुंचे. मंदिर में होने वाली विशेष आरती में मुख्यमंत्री शामिल हुए. इस मौके पर विष्णु देव साय ने प्रदेश में खुशहाली की कामना विघ्नहर्ता से की.

Vishnu Deo Sai performed Aarti
छत्तीसगढ़ में खुशहाली की कामना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 15, 2024, 12:02 PM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर के गोल बाजार इलाके के गणपति मंदिर में भगवान गणेश की पूजा अर्चना की. मुख्यमंत्री साय ने भगवान गणेश की मूर्ति को रत्नजड़ित स्वर्ण मुकुट पहनाया और प्रदेश में खुशहाली की कामना की. सीएम ने इस मौके पर कहा कि '' 115 सालों से गोल बाजार इलाके में गणपति पूजा का खास आयोजन होता आ रहा है. मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि मुझे गणपति जी को मुकुट पहनाने का मौका दिया गया. इस बार हमने विघ्नहर्ता को रत्नों से जड़ित मुकुट पहनाया है. प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना की है''.

गोल बाजार पहुंचे सीएम विष्णु देव साय: विष्णु देव साय गणपति की विशेष आरती में भी शामिल हुए. सीएम के साथ बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन और प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव भी मौजूद रहे. साय ने गणपति पूजा के बाद एक्स अकाउंट पर लिखा कि '' आज प्रदेश भाजपा प्रभारी नितिन नबीन और प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के साथ राजधानी के गोल बाजार पहुंचकर भगवान गणेश की पूजा अर्चना की, उनका आशीर्वाद लिया. प्रदेश में खुशहाली बनी रहे इसकी कामना हमने विघ्नहर्ता से की''.

विसर्जन की तैयारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: दस दिनों तक चलने वाले गणपति उत्सव के दौरान प्रदेश भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम प्रशासन ने किए. अब पूजा मंडल के सदस्य मूर्तियों का विसर्जन करने की तैयारी कर रहे हैं. मूर्ति विसर्जन के लिए जिला प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं. किसी भी तरह की मुश्किलें नहीं आएं इसके लिए प्रशासन लगातार अपने काम में लगा है.

चिरमिरी का हल्दीबाड़ी बना सांप्रदायिक सौहार्द्र का केंद्र, मस्जिद के पास स्थापित गणपति प्रतिमा - communal harmony Chirmiri Haldibari
भारी बारिश में ढोलकाल शिखर पर हुई गणपति की पूजा, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब - Ganpati at Dholkal peak Dantewada
रायपुर के कालीबाड़ी में INS विक्रांत पर विराजेंगे बप्पा, पंडाल के अंदर बना है लाइट महल - Bappa will be seated on INS Vikrant

ABOUT THE AUTHOR

...view details