छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का वर्चुअल आयोजन, ऑनलाइन भक्त शिवभक्ति में डूबे - Shiv Mahapuran katha - SHIV MAHAPURAN KATHA

Virtual event of Pandit Pradeep Mishra राजनांदगांव में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. जिसमें पंडित प्रदीप मिश्रा आठ अगस्त तक शिव महापुराण की कथा का आयोजन कर रहे हैं.ये कार्यक्रम पूरी तरह से वर्चुअल रखा गया है.इसलिए सीमित संख्या में पास बांटे गए हैं.Shiv Mahapuran katha in Rajnandgaon

Virtual event of Pandit Pradeep Mishra
पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का वर्चुअल आयोजन (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 3, 2024, 8:18 AM IST

राजनांदगांव :कथावाचक प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम का आयोजन राजनांदगांव शहर के पद्मश्री गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियम में किया जा रहा है. आपको बता दें कि 2 अगस्त से 8 अगस्त तक शिव महापुराण का कथा आयोजित किया गया है. सैकड़ों की संख्या में श्रोता यहां कार्यक्रम में पहुंचे. जिसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कथास्थल में 450 से अधिक पुलिस के अधिकारी और जवान तैनात किए गए हैं.वर्चुअल ऑनलाइन माध्यम से कथा का आयोजन किया जा रहा है. जिसे देखते हुए श्रद्धालुओं की संख्या सीमित है.

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का वर्चुअल आयोजन (ETV Bharat Chhattisgarh)

वर्चुअल कथा का आयोजन : शिव महापुराण का आयोजन श्रावण मास में राजनांदगांव शहर में किया जा रहा है. पद्मश्री गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियम में यह आयोजन हो रहा है.शिव महापुराण की कथा इस बार राजनांदगांव में वर्चुअल ऑनलाइन माध्यम से की गई है. जिसमें सीमित सीट ही लोगों के लिए रखी गई है. आम लोगों के लिए कथा ऑनलाइन माध्यम से प्रसारित की जा रही है.ऑडिटोरियम में बैठने की क्षमता लगभग 700 सीटों की है. भीड़ से बचने के लिए इस कार्यक्रम को वर्चुअल कार्यक्रम का नाम दिया गया है. सिर्फ पासधारी ही कथास्थल में प्रवेश कर पा रहे हैं.

सैंकड़ों की संख्या में आए भक्त :राजनांदगांव में शिव महापुराण की कथा का श्रोता आनंद ले रहे हैं. पंडित प्रदीप मिश्रा गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियम में कथा सुना रहे हैं. इसे ऑनलाइन वर्चुअल कथा कहा जा रहा है.सैकड़ों की संख्या में श्रोता कथा सुनने राजनांदगांव शहर के ऑडिटोरियम में पहुंचे.

जूता, कपड़ा और रिश्ता जब कष्ट दें उसे त्याग दो, भिलाई में शिव महापुराण के आखिरी दिन पंडित प्रदीप मिश्रा का संदेश - Pandit Pradeep Mishra
पंडित प्रदीप मिश्रा का धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान, लंबी उम्र जीने का बताया आसान तरीका - Shiv mahapuran Katha
शिव भक्ति में लीन छत्तीसगढ़, सावन में भव्य कलश यात्रा में गूंजा हर हर महादेव - Shiva Mahapuran

ABOUT THE AUTHOR

...view details