नई दिल्ली:दिल्ली के विवेक विहार और और कृष्णा नगर में हुई आग की घटना के मामले में दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने घटनास्थल का दौरा किया. वीरेंद्र सचदेवा पहले कृष्णा नगर पहुचें जहां बिल्डिंग में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है.
इसके बाद वीरेंद्र सचदेवा विवेक विहार पहुंचे जहां बेबी केयर अस्पताल में आग लगने से सात नवजात बच्चों की मौत हो गई. घटनास्थल का जायजा लेने के बाद वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस तरीके की घटनाएं लगातार हो रही है. पहले मुंडका फिर नरेला,करोल बाग और अलीपुर में हुआ.
अब कृष्णा नगर और विवेक विहार में भी यह घटना हुई है और दिल्ली सरकार आंखें मूंदी हुई है. हर बार जांच की बात करते हैं लेकिन जांच के नाम पर सिर्फ पैसा वसूला जाता है और जांच ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है.उन्होंने कहा कि इस तरीके की घटना से सबक लेने की जरूरत है .उन्होंने कहा कि अस्पताल में आग लगने से साथ मासूम बच्चे की मौत हो गई जिन्होंने अभी दुनिया में ठीक ढंग से आंखें भी नहीं खोली थी.