दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को दी श्रद्धांजलि, कही ये बात - APJ Abdul Kalam Death Anniversary

APJ Abdul Kalam's 9th Death Anniversary: भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की 9वीं पुण्यतिथि पर भाजपा दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि उनके जैसी शख्सियत का जाना देश के धरोहर के चले जाने के समान है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 27, 2024, 7:22 PM IST

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर सचदेवा ने दी श्रद्धांजलि (ETV BHARAT)

नई दिल्ली:भारत के मिसाइल मैन व भारत रत्न से सम्मानित पूर्व राष्ट्रपति एपीजे. अब्दुल कलाम की 9वीं पुण्यतिथि के मौक़े पर भाजपा दिल्ली के अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा आज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान स्वास्थ जांच शिविर का भी आयोजन जाफराबाद इलाके में किया गया. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने डॉ.एपीजे. अब्दुल कलाम की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

वीरेंद्र सचदेवा ने इस मौके पर कहा कि स्वर्गीय डॉ. अब्दुल कलाम साहब की पुण्यतिथि के मौके आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. डॉ. कलाम ने सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भारत का नाम रोशन किया है. उनके जैसी शख्सियत का जाना देश के धरोहर के चले जाने के समान है. भारत ने अपना एक कोहिनूर डॉक्टर एपीजे. अब्दुल कलाम के रूप में खो दिया.

सचदेवा ने कहा कि डॉ. कलाम भारत की वह निशानी है, एक साइंटिस्ट के रूप में, एक ह्यूमन बीइंग के रूप में, एक राष्ट्रपति के रूप में उन्होंने जो सेवाएं देश को दी हैं, जिन्हें पूरा विश्व सलाम करता है. उन्होंने जो हमे चलने के लिए रास्ते दिखाया अगर वो हर हिंदुस्तानी अपना ले तो निसंदेह तालीम और हुनर देश के बच्चे बच्चे में दिखाई देगा.

अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अनीश अब्बासी ने कहा कि डॉ. कलाम पूरे देश के लिए एक उदाहरण हैं. आज मुस्लिम समाज को उनके द्वारा किए गए देश के लिए अभूतपूर्व कार्यों से सबक लेने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि डॉ. कलाम के नक्शे कदम पर चलना और उनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर कार्य करना हर लोगों को अपना कर्तव्य समझना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details