सागर:केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ उनके संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़ में भाजपा के पूर्व विधायकों और विधायकों ने उनके द्वारा नियुक्त किए गए सांसद प्रतिनिधियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. केंद्रीय मंत्री के खिलाफ प्रेस वार्ता कर ऐसे लोगों को सांसद प्रतिनिधि बनाने पर सवाल उठाए हैं. जिन्होंने विधानसभा चुनाव में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ काम किया. वहीं दूसरी तरफ उनके द्वारा बनाए गए सांसद प्रतिनिधि आशीष तिवारी पर 7 साल की नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करने पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
हालांकि मंत्री ने कहा हैकि 'उन्होंने प्रतिनिधि को पद से हटा दिया है, लेकिन मंत्री का विरोध कर रहे नेता और प्रमुख विपक्ष कांग्रेस फिर एक बार मंत्री पर हमलावर हो गया है.
सांसद प्रतिनिधि पर पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज
टीकमगढ़ लोकसभा से सांसद और मोदी सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार द्वारा हाल ही में नियुक्त किए गए 104 सांसद प्रतिनिधियों में से एक आशीष तिवारी पर टीकमगढ़ के कोतवाली थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. एसपी रोहित केसवानी ने आशीष तिवारी के खिलाफ कोतवाली में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किए जाने की पुष्टि की है. आशीष तिवारी को हाल ही में केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक -1 का प्रतिनिधि बनाया था.
आशीष तिवारी पर आरोप है कि वह 7 साल की नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने घर ले गया और कमरे में बंद कर उसके साथ अश्लील हरकतें की. नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर आशीष तिवारी और उसके एक सहयोगी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पार्टी जनों के आरोपी को मिला बाल
इस घटना के बाद टीकमगढ़ के पूर्व विधायक राकेश गिरी खरगापुर के पूर्व विधायक राहुल सिंह लोधी छतरपुर विधायक ललिता यादव और कांग्रेस से भाजपा में गए पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह के आरोप एक तरह से सच साबित हुए हैं. इन लोगों ने सार्वजनिक तौर पर केंद्रीय मंत्री पर ऐसे लोगों को सांसद प्रतिनिधि बनाने का आरोप लगाया था. जिन्होंने पार्टी के खिलाफ काम किया और कई अवैधानिक गतिविधियों में शामिल है.