हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत के गन्नौर से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा का वीडियो वायरल, बोली ऐसी बात कि मच गया बवाल - Kuldeep Sharma Viral Video - KULDEEP SHARMA VIRAL VIDEO

Viral video of Congress candidate Kuldeep Sharma : हरियाणा के सोनीपत के गन्नौर से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा का नौकरियों को लेकर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसे लेकर अब हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने भी अब निशाना साधा है.

Viral video of Congress candidate Kuldeep Sharma from Ganaur Sonipat on jobs Haryana Assembly Election 2024
सोनीपत के गन्नौर से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा का वीडियो वायरल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 21, 2024, 4:20 PM IST

Updated : Sep 21, 2024, 4:50 PM IST

सोनीपत :हरियाणा के सोनीपत के गन्नौर से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा का हरियाणा में नौकरियों को लेकर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसे लेकर अब सियासत में खासा उबाल आ गया है. खुद हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने पूरे वीडियो को पोस्ट करते हुए कांग्रेस पर करारा वार किया है.

क्या बोल रहे हैं कुलदीप शर्मा ? : सोनीपत के गन्नौर से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा के वायरल वीडियो में कुलदीप शर्मा एक गांव में सभा को संबोधित करते हुए नज़र आ रहे हैं. कुलदीप शर्मा वायरल वीडियो में कह रहे हैं कि हुड्डा साहब ने कहा है दो लाख नौकरियां देंगे, 2 लाख नौकरियों में तुम्हारे गांव का जो हिस्सा बने उससे 20-25 प्रतिशत नौकरी ज्यादा लगवा दूंगा. विकास करना तो मेरा शौक है.

क्या बोल रहे हैं कुलदीप शर्मा ? (Etv Bharat)

नायब सिंह सैनी ने क्या कहा ? : हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने पूरे मामले को लेकर कांग्रेस को घेरा है. नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस का ध्येय वाक्य... "लूटा था लूटेंगे नौकरी खर्ची-पर्ची से बांटी थी बाटेंगे", ये हैं गन्नौर से कांग्रेस के प्रत्याशी कुलदीप शर्मा. मुझे लगता है जिस प्रकार टिकटार्थियों से आवेदन के साथ कांग्रेस ने 20 हजार रुपए लिए थे, उसी तरह टिकट देने के बाद खर्ची-पर्ची का ठेका भी दे दिया है. जो लोग खुलेआम बोलने में शर्म नहीं कर रहे, यकीन मानिए उन्हें करने में कोई शर्म नहीं आएगी. उन्होंने हरियाणा के युवाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि युवाओं नौकरी बचाओ कांग्रेस से हाथ छुड़ाओ.

हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी का पोस्ट (Etv Bharat)

शमशेर सिंह गोगी का वीडियो भी हुआ था वायरल :आपको बता दें कि इससे पहले असंध से कांग्रेस उम्मीदवार शमशेर सिंह गोगी का भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे कह रहे थे कि सरकार आएगी तो उसमें असंध का हिस्सा भी होगा. सरकार आने पर जो हमारी मदद कर रहे हैं, उनकी मदद करेंगे, रिश्तेदारों को खुश करेंगे, लेकिन उससे पहले अपना घर भरेंगे और उसके लिए चुनाव जीतना जरूरी है.

शमशेर सिंह गोगी का वीडियो भी हुआ था वायरल (Etv Bharat)

नीरज शर्मा का वीडियो भी वायरल :वहीं फरीदाबाद एनआईटी से कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा का भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने कहा था कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार आएगी तो वे 2 लाख नौकरियां देंगे, जिसमें से 2 हजार नौकरियों का कोटा हमें मिलेगा. जिस गांव से जितनी ज्यादा वोटिंग होगी, उस गांव को उतनी ज्यादा नौकरी मिलेगी.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :गढ़ी सांपला किलोई से क्या भूपेंद्र हुड्डा लगाएंगे जीत का "सिक्सर" या मंजू हुड्डा करेगी 'खेला' ?

ये भी पढ़ें :हरियाणा बीजेपी में CM बनने के लिए सिर फुटव्वल, राव इंद्रजीत सिंह बोले - "12 साल बाद कूड़े का नंबर भी आ जाता है"

ये भी पढ़ें :जुलाना के "दंगल" में किसका "मंंगल", विनेश फोगाट, लेडी खली मारेंगे मैदान या "कैप्टन" कर जाएंगे कमाल ?

Last Updated : Sep 21, 2024, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details