सोनीपत :हरियाणा के सोनीपत के गन्नौर से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा का हरियाणा में नौकरियों को लेकर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसे लेकर अब सियासत में खासा उबाल आ गया है. खुद हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने पूरे वीडियो को पोस्ट करते हुए कांग्रेस पर करारा वार किया है.
क्या बोल रहे हैं कुलदीप शर्मा ? : सोनीपत के गन्नौर से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा के वायरल वीडियो में कुलदीप शर्मा एक गांव में सभा को संबोधित करते हुए नज़र आ रहे हैं. कुलदीप शर्मा वायरल वीडियो में कह रहे हैं कि हुड्डा साहब ने कहा है दो लाख नौकरियां देंगे, 2 लाख नौकरियों में तुम्हारे गांव का जो हिस्सा बने उससे 20-25 प्रतिशत नौकरी ज्यादा लगवा दूंगा. विकास करना तो मेरा शौक है.
नायब सिंह सैनी ने क्या कहा ? : हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने पूरे मामले को लेकर कांग्रेस को घेरा है. नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस का ध्येय वाक्य... "लूटा था लूटेंगे नौकरी खर्ची-पर्ची से बांटी थी बाटेंगे", ये हैं गन्नौर से कांग्रेस के प्रत्याशी कुलदीप शर्मा. मुझे लगता है जिस प्रकार टिकटार्थियों से आवेदन के साथ कांग्रेस ने 20 हजार रुपए लिए थे, उसी तरह टिकट देने के बाद खर्ची-पर्ची का ठेका भी दे दिया है. जो लोग खुलेआम बोलने में शर्म नहीं कर रहे, यकीन मानिए उन्हें करने में कोई शर्म नहीं आएगी. उन्होंने हरियाणा के युवाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि युवाओं नौकरी बचाओ कांग्रेस से हाथ छुड़ाओ.
शमशेर सिंह गोगी का वीडियो भी हुआ था वायरल :आपको बता दें कि इससे पहले असंध से कांग्रेस उम्मीदवार शमशेर सिंह गोगी का भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे कह रहे थे कि सरकार आएगी तो उसमें असंध का हिस्सा भी होगा. सरकार आने पर जो हमारी मदद कर रहे हैं, उनकी मदद करेंगे, रिश्तेदारों को खुश करेंगे, लेकिन उससे पहले अपना घर भरेंगे और उसके लिए चुनाव जीतना जरूरी है.