उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या और प्रयागराज में बनेंगे VIP गेस्ट हाउस; दिखेगी वैष्णव परंपरा की झलक, सीएम योगी ने देखी डिजाइन - Ayodhya Prayagraj VIP Guest Houses - AYODHYA PRAYAGRAJ VIP GUEST HOUSES

श्रीरामजन्मभूमि मंदिर स्थापना के बाद अयोध्या में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, सहित देश-दुनिया से अनेक विशिष्ट-अतिविशिष्ट अतिथियों का आगमन हो रहा है. इनके प्रवास के साथ सुरक्षा व सुविधा को देखते हुए यहां सरकार ने गेस्ट हाउस की आवश्यकता समझी है.

Etv Bharat
अधिकारियों के साथ बैठक करते यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 2:50 PM IST

लखनऊ: धर्मनगरी अयोध्या और तीर्थराज प्रयागराज में राज्य सरकार अतिथि गृहों का निर्माण कराने जा रही है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों अतिथि गृहों के निर्माण स्थल, ले-आउट, सुविधाओं और साज-सज्जा आदि के संबंध में प्रस्तुतिकरण का अवलोकन किया.

राज्य संपत्ति विभाग के अधिकारियों के साथ हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीरामजन्मभूमि मंदिर स्थापना के बाद अयोध्या में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, सहित देश-दुनिया से अनेक विशिष्ट-अतिविशिष्ट अतिथियों का आगमन हो रहा है.

इनके प्रवास के लिए सुरक्षा व सुविधा के उत्कृष्ट मानकों के साथ गेस्ट हाउस की आवश्यकता है. इसी प्रकार प्रयागराज में गणमान्य लोगों के बेहतर आतिथ्य के लिए एक सर्वसुविधायुक्त अतिथि गृह बनाया जाना आवश्यक है. इसके लिए प्रक्रिया यथाशीघ्र प्रारंभ कर दी जाए.

अयोध्या में प्रस्तावित अतिथि गृह के संबंध में चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरयू नदी के किनारे पर्यटन विभाग की भूमि अतिथि गृह के लिए उपयुक्त होगी. यहां करीब साढ़े तीन एकड़ के क्षेत्र में अतिथि गृह बनाया जा सकता है. भवन की वास्तुकला में वैष्णव परंपरा की झलक होनी चाहिए. भवन की ऊंचाई तय करते समय इसका ध्यान रखें कि किसी भी दशा में यह श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर से ऊंचा न हो.

वहीं, प्रयागराज में लगभग 10300 वर्ग मीटर एरिया में प्रस्तावित अतिथि गृह महर्षि दयानंद मार्ग पर होगा. यहां कॉन्फ्रेंस हॉल, डायनिंग हॉल, कैंटीन आदि की उपलब्धता होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिविशिष्ट अतिथियों को आगमन को ध्यान में रखते हुए दोनों अतिथि गृहों में पार्किंग की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए. अतिथि गृहों में ओडीओपी ब्लॉक भी हो ताकि आगंतुक प्रदेश की विविधतापूर्ण शिल्पकला से परिचय कर सकें.

बैठक में अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, सचिव मुख्यमंत्री अमित सिंह, निदेशक सूचना शिशिर, राज्य सम्पत्ति अधिकारी पवन गंगवार, ओएसडी सरवन बघेल सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ेंःCM योगी का फरमान; सोशल मीडिया पर सरकार का विरोध किया तो अफसरों-कर्मचारियों की खैर नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details