बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुकेश सहनी के बयान पर सियासी हंगामा, कहा- लोग मुझसे डरते हैं इसीलिए रोकते हैं - VIP CHIEF MUKESH SAHANI

मुकेश सहनी बक्सर पहुंचे. कहा अगर कोई रोके तो समझिए कि आप अच्छा काम कर रहे हैं, भाजपा ने हमें रोकने का काम किया.

मुकेश सहनी.
मुकेश सहनी. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 20, 2024, 8:20 PM IST

बक्सर : वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी का कहना है कि, मैंने अपनी जिंदगी में हार कभी नहीं माना. यह जरूर है कि अपने संघर्ष की बदौलत और आपके समर्थन के बाद अपना स्थान बनाया है. हालांकि अभी मुकाम पर पहुंचना शेष है. दरअसल वह संकल्प यात्रा के दौरान बक्सर पहुंचे थे.

''हमलोग तेजी से आगे बढ़ रहे थे, लेकिन हमें रोका गया. अगर जब कोई रोके तो समझिए कि आप अच्छा काम कर रहे हैं. मेरे साथ भाजपा ने भी ऐसा ही किया. हमारे विधायकों को खरीद लिया.''-मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख

बाइक रैली निकालते वीआईपी प्रमुख. (ETV Bharat)

हमें संघर्ष करना होगा- सहनी : मुकेश सहनी ने कहा कि लोग मुझसे डरते हैं, इसलिए रोकते हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें संघर्ष करना होगा. हमने समाज के अधिकार के लिए मेहनत की है और पसीना बहाया है.

''आज हम लोग इंडिया गठबंधन के साथ मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं. हमारा मकसद इंडिया गठबंधन की सरकार को बनाना है. अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे तो कोई पिछड़ा का बेटा उप मुख्यमंत्री बनेगा. हम अपने मकसद में जरूर कामयाब होंगे.''- मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख

अपनी बात रखते मुकेश सहनी. (ETV Bharat)

'पिछले 10 वर्षों से लड़ रहे मान सम्मान की लड़ाई' : विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी संकल्प यात्रा के दौरान बक्सर पहुंचे, जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने जोर देकर कहा कि हम अपने समाज के अधिकार और मान सम्मान की लड़ाई पिछले 10 वर्षों से लड़ रहे हैं. बक्सर के एसएस पैलेस हॉल में आयोजित निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा 3.0 के दौरान "सरकार बनाओ अधिकार पाओ" अभियान के तहत वीआईपी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

''अक्सर लोग जब आगे बढ़ जाते हैं, तो वे पीछे मुड़कर नहीं देखते हैं. लाखों लोगों में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने सामाज, जाति को कभी नहीं भूलते. आज मैं मुम्बई जैसे जीवन को छोड़कर समाज की लड़ाई लड़ रहा हूं.''- मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख

ये भी पढ़ें :-

'75 साल के दूल्हे को कोई एक्सेप्ट नहीं करेगा', CM नीतीश पर मुकेश सहनी का तंज

'अब 4 नहीं 40 तक पहुंचना है', मुकेश सहनी ने पकड़ी बड़ी मछली

ABOUT THE AUTHOR

...view details