बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में वीआईपी के उम्मीदवार ने भरा नामांकन पर्चा, तेजस्वी ने कहा- '10 साल में मोदी जी सिर्फ झूठ बोले हैं' - Lok Sabha election 2024

Gopalganj Lok Sabha seat लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दो चरणों का मतदान संपन्न हो गया है. गोपालगंज में 25 मई को छठे चरण में मतदान होना है. नामांकन की प्रक्रिया शुरू है. शनिवार को महागठबंधन की ओर से वीआईपी के उम्मीदवार प्रेमनाथ चंचल ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस मौके पर तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने एक सभा को सबोधित कर अपने उम्मीदवार के लिए वोट मांगे. पढ़ें, विस्तार से.

प्रेमनाथ चंचल.
प्रेमनाथ चंचल. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 4, 2024, 10:01 PM IST

गोपालगंजः बिहार की गोपालगंज लोकसभा सीट के लिए इंडिया गठबंधन की ओर वीआईपी प्रत्याशी प्रेमनाथ चंचल ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. आज शनिवार 4 मई को प्रेमनाथ चंचल सैकड़ों समर्थकों के साथ जिला समाहरणालय पहुंचे. प्रेमनाथ चंचल ने हथुआ विधायक राजेश कुशवाहा और कुचायकोट विधायक पप्पू पांडेय के साथ जिलाधिकारी मो. मकसूद आलम के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया.

सभा संबोधित करते तेजस्वी यादव. (Etv Bharat)

तेजस्वी और मुकेश सहनी ने की सभाः नामांकन से पहले वीएम फील्ड में गठबंधन के सभी घटक दलों के कार्यकर्ता और नेता जुटे. पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी पहुंचे थे. सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला किया. उन्होंने कहा कि देश का सबसे झूठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. इस मौके पर वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि गोपालगंज की जनता से अपने उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की. भीषण गर्मी के बाद भी बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे.

"वे (पीएम मोदी) सिर्फ एक ही बात जानते हैं, भाइयों और बहनों! यहां विकास नाम की कोई चीज नहीं है. हम लोगों के द्वारा 17 महीने में जो विकास किया गया वह आप लोगों के सामने है. आप लोगों से अपील है कि महागठबंधन की तरफ से वीआईपी कोटे से बनाए गए उम्मीदवार चंचल पासवान के पक्ष में मतदान करके भारी मतों से विजयी बनाएं."- तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री

नामांकन करने पहुंचे प्रेमनाथ चंचल. (Etv Bharat)

मोदी पर साधा निशानाः तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 साल में मोदी जी सिर्फ झूठ बोले हैं. अगर पूरे विश्व में कोई प्रधानमंत्री सबसे ज्यादा झूठ बोला है तो वो नरेन्द्र मोदी हैं. वो ऐसे झूठ बोलते हैं कि गोबर को हलवा बना दें. खाली झूठ बोलते हैं. मुद्दे की बात नहीं करते हैं. हमने विकास किया, 5 लाख लोगों को नौकरी दी, नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मियों का दर्जा दिया. आंगनबाड़ी सेविका के मानदेय को दुगुना किया. रात में सरकारी अस्पताल में छापा मारते थे. इसका असर आपको गोपालगंज सदर अस्पताल में दिख जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः गधे पर बैठकर नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी, बोले- 'नेता अपने घर का विकास कर जनता को बना रहे मूर्ख' - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः 2019 में NOTA दबाने में एक नंबर पर था गोपालगंज, आखिर क्यों उम्मीदवारों से उम्मीद खत्म होने लगी? - voting in gopalganj

इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज में मुकेश सहनी ने कर दिया खेला, BJP नेता के बेटे को दिया VIP का टिकट, NDA के लिए चुनौती बड़ी - Gopalganj VIP Candidate Declared

इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज में JDU ने मौजूदा सांसद पर जताया भरोसा, महागठबंधन कैंडिडेट पर सस्पेंस बरकरार, जानिए समीकरण - gopalganj lok sabha seat

इसे भी पढ़ेंः 'BJP में पिता जी को नहीं मिला सम्मान इसलिए महागठबंधन में आए', गोपालगंज से VIP कैंडिडेट प्रेमनाथ चंचल - VIP Candidate Premnath Chanchal

ABOUT THE AUTHOR

...view details