उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा का होगा विरोध, रुद्रपुर में हिंदू संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन, जुटे हजारों लोग - PROTEST IN RUDRAPUR

हिंदूवादी संगठनों ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाने की मांग

PROTEST IN RUDRAPUR
रुद्रपुर में हिंदू संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 8, 2024, 8:26 PM IST

रुद्रपुर: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर आज रुद्रपुर के गांधी पार्क में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कई हिंदूवादी संगठन, राजनीतिक दल के नेताओं और हजारों की संख्या में प्रदर्शन में हिस्सा लिया. इस दौरान हिंदूवादी संगठन के लोगों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा. जिसमें हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को बंद कराने के लिए बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाने की मांग की गई.

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश जो सांस्कृतिक विविधता और धर्मनिरपेक्षता के लिए जाना जाता था लेकिन तख्ता पलट के बाद एकाएक हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ने लगे हैं. पिछले कुछ वर्षों में अल्पसंख्यक समुदायों के प्रति बढ़ती हिंसा के कारण बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में रहा है. हाल के आंकड़ों और रिपोर्ट्स में हिंदू समुदाय के धार्मिक स्थलों, संपत्तियों और महिलाओं पर हमलों की घटनाओं में वृद्धि देखने को मिली है. अल्पसंख्यक समुदायों की, स्थिति भी अत्यंत दयनीय है.

रुद्रपुर में हिंदू संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन (ETV BHARAT)

वक्ताओं ने कहा हिंदू महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न और अपहरण के मामले सामने आ रहे हैं. हिंदू महिलाओं को शादी के बहाने धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने के मामले भी दर्ज किए गए हैं. कानूनी और सामाजिक सुरक्षा का अभाव: पीड़ितों को न्याय पाने में अक्सर कानूनी और प्रशासनिक बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों और भारतीय सरकार ने बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न पर चिंता जताई है. संयुक्त राष्ट्र और अन्य वैश्विक संस्थानों से बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाने की अपील की गई है.

पढ़ें-10 दिसंबर को दून में आक्रोश रैली, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा का होगा विरोध

ABOUT THE AUTHOR

...view details