अयोध्या: समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में डिंपल यादव के रोड शो को लेकर बवाल मच गया. इसको लेकर पुलिस ने आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कर लिया है. दर्ज हुई रिपोर्ट के मुताबिक परमिशन से ज्यादा वाहन रोड शो में शामिल हुए थे.
मिल्कीपुर यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी को शक्ति प्रदर्शन के लिए जिला प्रशासन ने 84 वाहनों की अनुमति दी थी. लेकिन 300 से अधिक वाहन काफिले में शामिल हुए और पूरे रास्ते में जाम लग गया. इस कारण जाम में एक एम्बुलेंस भी फंसी हुई थी.
मिल्कीपुर विधानसभा के थाना इनायतनगर में सब इंस्पेक्टर अलोक सिंह की शिकायत में बताया गया है कि डिंपल यादव का रोड शो की शुरुआत कुमारगंज से हुई. डिंपल यादव ने रोड शो में थाना इनायतनगर सीमा में प्रवेश किया. उनके साथ करीब 150 मोटर साइकिल तथा करीब 150 चार पहिया व SUV वाहन थे. अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ से थाना क्षेत्र की सीमा पर इसका समापन हुआ.