ETV Bharat / state

खाटूश्याम दर्शन को निकले बीडीसी सदस्य और उनकी पत्नी की सड़क हादसे में मौत - HATHRAS COUPLE DIED IN ACCIDENT

राजस्थान के सीकर जिले में बुधवार को सड़क हादसे में हाथरस के क्षेत्र पंचायत सदस्य और उनकी पत्नी की मौत हो गई.

Photo Credit- ETV Bharat
अजीत सिंह और उनकी पत्नी सीमा की मौत (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 12, 2025, 4:23 PM IST

हाथरस: खाटू श्याम दर्शन के लिए अपने परिवार और मित्रों के साथ जा रहे हाथरस के क्षेत्र पंचायत सदस्य और उनकी पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गई. यह सड़क हादसा बुधवार की सुबह श्रीमाधोपुर के खंडेला रोड स्थित रलावता टोल पर पास हुआ. जिले की हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव एंहन के बीडीसी सदस्य अजीत सिंह अपने परिवार के साथ पिछले कुछ समय से आगरा रह रहे थे.

वह अपने और एक मित्र के परिवार के साथ खाटू श्यामजी के दर्शन के लिए निकले थे. जब वह राजस्थान के सीकर जिले में श्रीमाधोपुर के खंडेला रोड स्थित रलावता टोल के पास पहुंचे, तभी उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकराने के बाद टोल बॉक्स से टकरा गई. इस हादसे में 35 साल के अजीत सिंह और उनकी 30 साल की पत्नी सीमा की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं उनकी 15 साल की बेटी वर्षा, 9 साल की बेटी डिंपी ,12 साल का बेटा शिवम के अलावा उनका 40 साल का दोस्त रवि, उसकी 30 साल की पत्नी निशा और उनका बेटा दिव्यांश गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अजीत सिंह करीब डेढ़ महीने पहले गांव से आगरा टेढ़ी बगिया गये थे.

वह आगरा में रहने वाले अपने दोस्त के साथ मंगलवार की रात खाटू श्याम के लिए निकले थे. सूचना मिलने पर गांव से परिवार के लोग जयपुर के लिए रवाना हुए. देर रात तक दोनों के शव लाये जाने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- चेहरे पर काले-भूरे धब्बे क्याें होते हैं? AIIMS गोरखपुर ने ढूंढा कारण और सटीक इलाज, आप भी जानें

हाथरस: खाटू श्याम दर्शन के लिए अपने परिवार और मित्रों के साथ जा रहे हाथरस के क्षेत्र पंचायत सदस्य और उनकी पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गई. यह सड़क हादसा बुधवार की सुबह श्रीमाधोपुर के खंडेला रोड स्थित रलावता टोल पर पास हुआ. जिले की हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव एंहन के बीडीसी सदस्य अजीत सिंह अपने परिवार के साथ पिछले कुछ समय से आगरा रह रहे थे.

वह अपने और एक मित्र के परिवार के साथ खाटू श्यामजी के दर्शन के लिए निकले थे. जब वह राजस्थान के सीकर जिले में श्रीमाधोपुर के खंडेला रोड स्थित रलावता टोल के पास पहुंचे, तभी उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकराने के बाद टोल बॉक्स से टकरा गई. इस हादसे में 35 साल के अजीत सिंह और उनकी 30 साल की पत्नी सीमा की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं उनकी 15 साल की बेटी वर्षा, 9 साल की बेटी डिंपी ,12 साल का बेटा शिवम के अलावा उनका 40 साल का दोस्त रवि, उसकी 30 साल की पत्नी निशा और उनका बेटा दिव्यांश गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अजीत सिंह करीब डेढ़ महीने पहले गांव से आगरा टेढ़ी बगिया गये थे.

वह आगरा में रहने वाले अपने दोस्त के साथ मंगलवार की रात खाटू श्याम के लिए निकले थे. सूचना मिलने पर गांव से परिवार के लोग जयपुर के लिए रवाना हुए. देर रात तक दोनों के शव लाये जाने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- चेहरे पर काले-भूरे धब्बे क्याें होते हैं? AIIMS गोरखपुर ने ढूंढा कारण और सटीक इलाज, आप भी जानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.