ETV Bharat / state

ईको टूरिज्म बोर्ड ने प्रयागराज एयरपोर्ट से महाकुंभ नगर तक चार्टर सेवा शुरू की - CHARTER SERVICES IN PRAYAGRAJ

ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट  www.upecoboard.in से करा सकेंगे बुकिंग.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 12, 2025, 7:11 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चार्टर सेवा शुरू की है. इसका संचालन फ्लाई ओला द्वारा किया जा रहा है. यह सेवा प्रयागराज एयरपोर्ट से त्रिवेणी हेलीपोर्ट महाकुंभ नगर तक पहुंचाने के साथ ही बोट से भ्रमण और स्नान भी कराने की सुविधा देगी. इसके बाद विमान वापस प्रयागराज एयरपोर्ट पर यात्रियों को छोड़ देगा. इस चार्टेड सेवा की बुकिंग बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट www.upecoboard.in से ही होगी. यह जानकारी यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी.


6 यात्री एक साथ कर सकेंगे यात्रा: मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पिछले दिनों यह सेवा शुरू की गई है. चार्टर प्लेन में एक साथ 06 पर्यटक यात्रा कर सकते हैं. एयरपोर्ट से पर्यटकों को लेकर चार्टर उड़ान भरेगा, जो कि महाकुंभ का आसमान से दर्शन कराते हुए 15 मिनट में त्रिवेणी हेलीपैड पहुंचेगा. यहां से नाव के माध्यम से स्नान की सुगम व्यवस्था की गई है. स्नान के बाद बोट से ही हेलीपैड तक और फिर चार्टर से प्रयागराज एयरपोर्ट तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है.

चित्रकूट, अयोध्या, बनारस और नैमिषारण्य के लिए भी चार्टर सेवा: उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने चित्रकूट, अयोध्या, काशी और नैमिषारण्य के लिए भी चार्टर सेवा शुरू की है. इसकी बुकिंग भी बोर्ड की वेबसाइट www.upecoboard.in से की जा सकती है. पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखकर चार्टर सेवा शुरू की गई है. इसकी लोकप्रियता की वजह से कुछ अनधिकृत वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग का झूठा प्रलोभन दिया जा रहा है. ऐसे में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. बुकिंग केवल बोर्ड की वेबसाइट से ही करें.

ये भी पढ़ें- महाकुंभ का 31वां दिन; 2500 से अधिक कैमरों से लखनऊ में लाइव मॉनिटरिंग, 4 बजे तक 1 करोड़ 94 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चार्टर सेवा शुरू की है. इसका संचालन फ्लाई ओला द्वारा किया जा रहा है. यह सेवा प्रयागराज एयरपोर्ट से त्रिवेणी हेलीपोर्ट महाकुंभ नगर तक पहुंचाने के साथ ही बोट से भ्रमण और स्नान भी कराने की सुविधा देगी. इसके बाद विमान वापस प्रयागराज एयरपोर्ट पर यात्रियों को छोड़ देगा. इस चार्टेड सेवा की बुकिंग बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट www.upecoboard.in से ही होगी. यह जानकारी यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी.


6 यात्री एक साथ कर सकेंगे यात्रा: मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पिछले दिनों यह सेवा शुरू की गई है. चार्टर प्लेन में एक साथ 06 पर्यटक यात्रा कर सकते हैं. एयरपोर्ट से पर्यटकों को लेकर चार्टर उड़ान भरेगा, जो कि महाकुंभ का आसमान से दर्शन कराते हुए 15 मिनट में त्रिवेणी हेलीपैड पहुंचेगा. यहां से नाव के माध्यम से स्नान की सुगम व्यवस्था की गई है. स्नान के बाद बोट से ही हेलीपैड तक और फिर चार्टर से प्रयागराज एयरपोर्ट तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है.

चित्रकूट, अयोध्या, बनारस और नैमिषारण्य के लिए भी चार्टर सेवा: उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने चित्रकूट, अयोध्या, काशी और नैमिषारण्य के लिए भी चार्टर सेवा शुरू की है. इसकी बुकिंग भी बोर्ड की वेबसाइट www.upecoboard.in से की जा सकती है. पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखकर चार्टर सेवा शुरू की गई है. इसकी लोकप्रियता की वजह से कुछ अनधिकृत वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग का झूठा प्रलोभन दिया जा रहा है. ऐसे में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. बुकिंग केवल बोर्ड की वेबसाइट से ही करें.

ये भी पढ़ें- महाकुंभ का 31वां दिन; 2500 से अधिक कैमरों से लखनऊ में लाइव मॉनिटरिंग, 4 बजे तक 1 करोड़ 94 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.