जींद: कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद पहलवान विनेश फोगाट रविवार को जींद जिले के जुलाना विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. कांग्रेस ने विनेश फोगाट को इसी विधानसभा सीट से टिकट देकर उम्मीदवार बनाया है. जुलाना में पहुंचने पर विनेश फोगाट का ग्रामीणों और खाप पंचायतों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान विनेश ने चुनाव अभियान भी शुरू किया. विनेश फोगाट ने बृजभूषण शरण सिंह के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी.
विनेश फोगाट ने शुरू किया चुनाव प्रचार: जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने कहा "हम परसों अपने कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. देश ने मुझे बहुत कुछ दिया है. आज मैं जो कुछ भी हूं. कुश्ती की बदौलत हूं. मैं कांग्रेस पार्टी का बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहती हूं, सिर्फ इसलिए नहीं कि उन्होंने मुझे टिकट दिया, बल्कि जब हम सड़क पर बैठे थे, तो प्रियंका गांधी हमारे साथ आईं. उस समय हमें लगा कि हमें अपना देश छोड़ देना चाहिए, लेकिन उन्होंने (प्रियंका गांधी) कहा कि हमें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए और हमें कुश्ती के जरिए इन लोगों को जवाब देना चाहिए."
बृजभूषण शरण के बयान पर किया पलटवार: विनेश फोगाट ने कहा कि ये जो लोग हैं. वो दर्शक नहीं. मेरे अपने हैं. अब एक नई जिंदगी की जंग हैं. इनके आशीर्वाद से इसमें भी पार निकलेंगे. रेलवे में इस्तीफा मंजूर नहीं होने पर विनेश ने कहा कि ये आगे का प्रोसेस है. इसको स्टडी किया जा रहा है. लीगली हर चीज को रेडी किया जा रहा है. बृजभूषण शरण के बयान पर विनेश फोगाट ने कहा कि बृजभूषण कोई देश नहीं है. मेरे साथ मेरे अपने खड़े हैं. वो ही मेरे लिए मैटर करते हैं. बृजभूषण मेरे लिए कोई अहमियत नहीं रखता. ये जंग भी मेरे साथ खड़े लोगों के आशीर्वाद से जीत जाएंगे.