हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने शुरू किया चुनाव प्रचार, बृजभूषण शरण पर किया पलटवार, रेलवे के इस्तीफे पर जानें क्या कहा - Vinesh on Brij Bhushan Sharan - VINESH ON BRIJ BHUSHAN SHARAN

Vinesh on Brij Bhushan Sharan: रविवार को पहलवान विनेश फोगाट जींद जिले के जुलाना विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार की शुरुआत की. इस दौरान विनेश फोगाट ने बृजभूषण शरण सिंह के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी.

Vinesh Phogat
Vinesh Phogat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 8, 2024, 5:52 PM IST

Updated : Sep 8, 2024, 6:04 PM IST

जींद: कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद पहलवान विनेश फोगाट रविवार को जींद जिले के जुलाना विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. कांग्रेस ने विनेश फोगाट को इसी विधानसभा सीट से टिकट देकर उम्मीदवार बनाया है. जुलाना में पहुंचने पर विनेश फोगाट का ग्रामीणों और खाप पंचायतों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान विनेश ने चुनाव अभियान भी शुरू किया. विनेश फोगाट ने बृजभूषण शरण सिंह के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी.

विनेश फोगाट ने शुरू किया चुनाव प्रचार: जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने कहा "हम परसों अपने कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. देश ने मुझे बहुत कुछ दिया है. आज मैं जो कुछ भी हूं. कुश्ती की बदौलत हूं. मैं कांग्रेस पार्टी का बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहती हूं, सिर्फ इसलिए नहीं कि उन्होंने मुझे टिकट दिया, बल्कि जब हम सड़क पर बैठे थे, तो प्रियंका गांधी हमारे साथ आईं. उस समय हमें लगा कि हमें अपना देश छोड़ देना चाहिए, लेकिन उन्होंने (प्रियंका गांधी) कहा कि हमें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए और हमें कुश्ती के जरिए इन लोगों को जवाब देना चाहिए."

बृजभूषण शरण के बयान पर किया पलटवार: विनेश फोगाट ने कहा कि ये जो लोग हैं. वो दर्शक नहीं. मेरे अपने हैं. अब एक नई जिंदगी की जंग हैं. इनके आशीर्वाद से इसमें भी पार निकलेंगे. रेलवे में इस्तीफा मंजूर नहीं होने पर विनेश ने कहा कि ये आगे का प्रोसेस है. इसको स्टडी किया जा रहा है. लीगली हर चीज को रेडी किया जा रहा है. बृजभूषण शरण के बयान पर विनेश फोगाट ने कहा कि बृजभूषण कोई देश नहीं है. मेरे साथ मेरे अपने खड़े हैं. वो ही मेरे लिए मैटर करते हैं. बृजभूषण मेरे लिए कोई अहमियत नहीं रखता. ये जंग भी मेरे साथ खड़े लोगों के आशीर्वाद से जीत जाएंगे.

ओलंपिक में मेडल नहीं जीत पाने पर विनेश ने जानें क्या कहा: विनेश ने कहा कि मेडल का दुख तो उसी दिन कम हो गया था, जब एयरपोर्ट से बाहर निकली थी और देशवासियों ने जो प्यार दिया था, वो दुख तब दूर हो गया था.

कांग्रेस में शामिल हुए थे विनेश और बजरंग: शुक्रवार को विनेश फोगाट और पहलवान बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल हुए. पार्टी में शामिल होने के कुछ ही घंटों के भीतर, विनेश फोगाट को जुलाना विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा. जबकि बजरंग पूनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया. बजरंग पूनिया ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता, जबकि विनेश फोगाट पिछले महीने पेरिस में ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बनीं, हालांकि वेट विवाद के बाद उन्हें डिस्क्वालीफाई कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने पर भड़के बृजभूषण शरण सिंह, बोले - खिलाड़ियों का नहीं था आंदोलन, रची गई थी साजिश - Brijbhushan Sharan Singh

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे किसान, बजरंग पूनिया-विनेश फोगाट के लिए नहीं करेंगे चुनाव-प्रचार, जानें क्या है वजह - jind farmer protest against bjp

Last Updated : Sep 8, 2024, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details