कुल्लू: सनातन धर्म में सबसे पहले पूजा का अधिकार भगवान गणेश को दिया गया है. हर पूजा में सबसे पहले विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा की जाती है. भगवान गणेश को समर्पित विनायक चतुर्थी 5 दिसंबर यानी आज मनाई जा रही है. आज के दिन भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करने से लोगों के सब संकट दूर होते हैं. भगवान गणेश जल्द प्रसन्न होने वाले देवता हैं और चतुर्थी के दिन इनकी आराधना करने से भक्तों को मनोवांछित फल मिलता है.
आज रखा जाएगा विनायक चतुर्थी का व्रत
आचार्य विजय कुमार ने बताया, "पंचांग के अनुसार इस साल मार्गशीर्ष माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी का आरंभ 4 दिसंबर यानी कल दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर हो गया था. इस तिथि का समापन आज, 5 दिसंबर को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर होगा. ऐसे में उदया तिथि के आधार पर साल 2024 में 5 दिसंबर यानी आज गुरुवार के दिन ही विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा."