उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस पर हमला कर ग्रामीणों ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश को छुड़ाया, वीडियो वायरल

शामली के डेरा थानू गांव में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई थी एसओजी टीम, हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

Etv Bharat
बदमाश को छुड़ाते ग्रामीण. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 4, 2024, 4:58 PM IST

शामली: झिंझाना थाना क्षेत्र के डेरा भगीरथ गांव में हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने के लिए गई शामली जिले की एसओजी टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोलते हुए अभियुक्त को छुड़ाकर भगा दिया.

पुलिस के मुताबिक फरार आरोपी कई राज्यों में लूट की घटनाओं में वांछित चल रहा था. हालांकि आरोपी के फरार होने के बाद पुलिस ने भी कई घंटों तक मामले को दबाए रखा. रविवार देर रात रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद जब सोमवार सुबह वीडियो वायरल हुआ तो लोगों को जानकारी मिली.

शामली में पुलिस पर हमला. (Video Credit; ETV Bharat)
क्या है पूरा मामला? दरअसल, रविवार की शाम करीब 3 बजकर 40 मिनट पर शामली की एसओजी टीम झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव डेरा थानू में चतरसैन नाम के बदमाश को गिरफ्तार करने उसके घर पर पहुंची थी. पुलिस के मुताबिक, चतरसैन कई राज्यों में लूट की घटनाओं में वांछित चल रहा है. पुलिस ने जब दबिश देकर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. तभी करीब एक दर्जन महिला और पुरुषों ने पुलिस टीम को घेर लिया. एसओजी टीम के निरीक्षक सुदेश कुमार के मुताबिक ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेरकर जान से मारने की धमकी देते हुए बदमाश को छुड़ा लिया.देर रात दर्ज किया मुकदमापुलिस टीम पर हमला कर अपराधी को छुड़ाने की घटना दोपहर हुई, लेकिन पुलिस ने रात करीब साढ़े 10 बजे के बाद मामले में बदमाश समेत चार लोगों को नामजद करते हुए अन्य 10-12 अज्ञात के खिलाफ झिंझाना थाने पर केस दर्ज कराया. सोमवार की सुबह मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी हुई. जिसके बाद करीब 11 बजे अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण की जानकारी साझा की गई.

तीन लोगों को हिरासत में लिया
अपर पुलिस अधीक्षक शामली संतोष कुमार ने बताया प्रकरण में तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि एसओजी निरीक्षण की शिकायत पर केस दर्ज करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-फिरोजाबाद में युवक की मौत पर हंगामा, परिजनों ने हाइवे जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की

ABOUT THE AUTHOR

...view details