झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका पुलिस की कार्यशैली के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कहा- अविलंब छात्रा की मौत के रहस्य से पर्दा उठाए पुलिस

Protest against Police in Dumka.दुमका पुलिस की कार्यशैली के विरोध में ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन किया. छात्रा की मौत मामले का उद्भेदन नहीं होने के विरोध में आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गए और दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की.

http://10.10.50.75//jharkhand/18-February-2024/jh-dum-01-akrosh-10033_18022024195053_1802f_1708266053_963.jpg
Protest Against Police In Dumka

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 18, 2024, 10:05 PM IST

दुमकाःदो माह बाद भी छात्रा की मौत मामले का खुलासा नहीं होने के विरोध में रविवार को ग्रामीणों और छात्र-छात्राओं ने पुलिस की कार्यशैली के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की. इस प्रदर्शन में मृतक छात्रा के परिजनों के साथ ग्रामीण और भारी संख्या में छात्र- छात्राएं भी शामिल थे. छात्र समन्वय समिति दुमका के साथ मिलकर लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. लोगों का कहना था कि छात्रा शेफाली हेंब्रम की हत्या हुई है, पर पुलिस ने इस पर ठोस कार्रवाई नहीं की.

लोगों ने हंसडीहा-गोड्डा मार्ग किया जाम

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हंसडीहा-गोड्डा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इधर, मामले की जानकारी मिलते ही हंसडीहा थाना और सरैयाहाट थाना की पुलिस और एसडीपीओ संतोष कुमार मौके पर पहुंच गए. पुलिस पदाधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

मुख्यमंत्री के नाम सौंपा मांग पत्र

मौके पर छात्र समन्वय समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र भी पुलिस पदाधिकारियों को सौंपा है. जिसमें मृतका शेफाली हेंब्रम की मौत मामले को अविलंब सुलझाते हुए दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है. साथ ही पीड़ित परिवार को उचित सहायता प्रदान करने और अबुआ आवास के साथ अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ देने की मांग की गई है.

17 दिसंबर को रेल पटरी पर मिली थी छात्रा की लाश

बताते चलें कि 17 दिसंबर 2023 को दुमका-भागलपुर रेलखंड पर गंगवारा हॉल्ट के नजदीक रेल पटरी पर आदिवासी छात्रा शेफाली हेंब्रम का शव बरामद किया गया था. मृतक छात्रा हंसडीहा थाना क्षेत्र के मड़गामा निवासी सोनालाल की पुत्री थी. शेफाली दुमका में रहकर पढ़ाई करती थी.17 दिसंबर को वह दुमका से ट्रेन से गांव लौट रही थी, लेकिन घर नहीं पहुंची. उसका शव रेल पटरी के समीप बरामद किया गया था. मामले में परिजनों ने शेफाली की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन दो माह बीत जाने के बावजूद अब तक कांड का उद्भेदन नहीं हो सका है.

ये भी पढ़ें-

Dumka News: रेलवे पटरी पर मिली लड़की की लाश, पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोट

दुमका में दो लड़की का शव मिलने से सनसनीः अलग-अलग स्थानों पर रेल पटरी के पास से बरामद हुई लाश

दर्दनाक! रेलवे ट्रैक पर मिला तीन नाबालिग का शव, इलाके में सनसनी और चीख-पुकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details