दुमकाःदो माह बाद भी छात्रा की मौत मामले का खुलासा नहीं होने के विरोध में रविवार को ग्रामीणों और छात्र-छात्राओं ने पुलिस की कार्यशैली के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की. इस प्रदर्शन में मृतक छात्रा के परिजनों के साथ ग्रामीण और भारी संख्या में छात्र- छात्राएं भी शामिल थे. छात्र समन्वय समिति दुमका के साथ मिलकर लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. लोगों का कहना था कि छात्रा शेफाली हेंब्रम की हत्या हुई है, पर पुलिस ने इस पर ठोस कार्रवाई नहीं की.
लोगों ने हंसडीहा-गोड्डा मार्ग किया जाम
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हंसडीहा-गोड्डा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इधर, मामले की जानकारी मिलते ही हंसडीहा थाना और सरैयाहाट थाना की पुलिस और एसडीपीओ संतोष कुमार मौके पर पहुंच गए. पुलिस पदाधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
मुख्यमंत्री के नाम सौंपा मांग पत्र
मौके पर छात्र समन्वय समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र भी पुलिस पदाधिकारियों को सौंपा है. जिसमें मृतका शेफाली हेंब्रम की मौत मामले को अविलंब सुलझाते हुए दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है. साथ ही पीड़ित परिवार को उचित सहायता प्रदान करने और अबुआ आवास के साथ अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ देने की मांग की गई है.