ऋषिकेश: अमित ग्राम गुमानीवाला में शराब की दुकान खुलने पर भड़के ग्रामीण आज अंग्रेजी शराब की दुकान पहुंचे और दुकान के बाहर जमकर हंगामा किया. साथ ही सड़क पर बैठकर जाम लगाया. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर देख शराब की दुकान का शटर बंद कराना पड़ा. वहीं, ग्रामीणों ने शराब की दुकान खुलने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
शराब की दुकान खुलने का विरोध:अमित ग्राम गुमानीवाला में पहले से ही शराब की दुकान खुलने का विरोध चल रहा है. ग्रामीण डीएम को पत्र भेज कर शराब की दुकान नहीं खोलने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अमित ग्राम गुमानीवाला में अंग्रेजी शराब की दुकान खोल दी गई है. प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने शराब की दुकान की शटर तोड़ने की कोशिश भी की. इसी बीच ग्रामीणों की पुलिस के साथ बहस भी हुई.
प्रदर्शनकारी बोले शराब की दुकान से बढ़ेगी गुंडागर्दी:महिला प्रदर्शनकारी ने बताया कि सरकार पहले ही अमित ग्राम के आबादी वाले क्षेत्र में जबरन कचरा निस्तारण प्लांट लगाने का काम कर चुकी है. अब शराब की दुकान भी आबादी के लिए खोली गई है. उन्होंने कहा कि शराब की दुकान खुलने से क्षेत्र में गुंडागर्दी बढ़ेगी और बाहर के लोग आएंगे. जिससे विवाद होगा और क्षेत्र का माहौल बिगड़ेगा.