उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने किया शराब की दुकान खुलने का विरोध, रोड जाम कर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - villagers protest in gumaniwala - VILLAGERS PROTEST IN GUMANIWALA

Protest Against Liquor Shop अमित ग्राम गुमानीवाला में शराब की दुकान खुलने के विरोध में ग्रामीण सड़कों पर उतरे. ग्रामीणों ने दुकान के बाहर धरना-प्रदर्शन करते हुए दुकान बंद करने की मांग उठाई है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 30, 2024, 6:50 PM IST

ग्रामीणों ने किया शराब की दुकान खुलने का विरोध

ऋषिकेश: अमित ग्राम गुमानीवाला में शराब की दुकान खुलने पर भड़के ग्रामीण आज अंग्रेजी शराब की दुकान पहुंचे और दुकान के बाहर जमकर हंगामा किया. साथ ही सड़क पर बैठकर जाम लगाया. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर देख शराब की दुकान का शटर बंद कराना पड़ा. वहीं, ग्रामीणों ने शराब की दुकान खुलने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

शराब की दुकान खुलने का विरोध:अमित ग्राम गुमानीवाला में पहले से ही शराब की दुकान खुलने का विरोध चल रहा है. ग्रामीण डीएम को पत्र भेज कर शराब की दुकान नहीं खोलने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अमित ग्राम गुमानीवाला में अंग्रेजी शराब की दुकान खोल दी गई है. प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने शराब की दुकान की शटर तोड़ने की कोशिश भी की. इसी बीच ग्रामीणों की पुलिस के साथ बहस भी हुई.

प्रदर्शनकारी बोले शराब की दुकान से बढ़ेगी गुंडागर्दी:महिला प्रदर्शनकारी ने बताया कि सरकार पहले ही अमित ग्राम के आबादी वाले क्षेत्र में जबरन कचरा निस्तारण प्लांट लगाने का काम कर चुकी है. अब शराब की दुकान भी आबादी के लिए खोली गई है. उन्होंने कहा कि शराब की दुकान खुलने से क्षेत्र में गुंडागर्दी बढ़ेगी और बाहर के लोग आएंगे. जिससे विवाद होगा और क्षेत्र का माहौल बिगड़ेगा.

कांग्रेस धरना-प्रदर्शन रखेगी जारी:कांग्रेस नेता राजेंद्र गैरोला और पार्षद विपिन पंत ने कहा कि शराब की दुकान क्षेत्र में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके लिए जितने भी धरने-प्रदर्शन करने पड़ेंगे ग्रामीण करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी. उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को सरकार नशे से बचाने की बात करती है, लेकिन उनके सामने जब शराब की दुकान होगी तो, उनको नशे से कैसे बचाया जाएगा.

क्या बोले अधिकारी: ऋषिकेश आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने कहा कि जन विरोध के कारण शरण की दुकान को यहां पर नहीं खोला जाएगा. यह दुकान अब किसी अन्य स्थान पर खोली जाएगी.

मसूरी में भी शराब की दुकान का विरोध:मसूरी भट्टा गांव में शराब की दुकान खोले जाने का ग्रामीण महिलाओं ने जोरदार विरोध किया. मसूरी भट्टा ग्राम की महिलाओं ने शराब की दुकान के स्वामी और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही जल्द शराब की दुकान को बंद करने की मांग की. उन्होंने कहा कि शराब की दुकान को जल्द बंद नहीं किया गया तो वो उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details