सिरमौर: एक तरफ जिला में डेंगू का खतरा लगातार बढ़ रहा है, वहीं बरसात के इस मौसम में जनजनित रोगों के फैलने की आशंका भी बनी हुई है. वहीं, ऐसी स्थिति में गंदे पानी से बीमारियों का खतरा बना रहता है. नाहन विकास खंड की विक्रमबाग पंचायत के डाडूवाला गांव में लोगों को नियमित पेयजल की सप्लाई नहीं हो रही है. बीच-बीच में नल में आने वाली पानी गंदा और मटमेला है. इससे पीने से लोग बीमार हो रहे हैं,
गुरुवार को डाडूवाला गांव के ग्रामीण जल शक्ति विभाग के मटमैले पानी को एक बोतल में भर डीसी सिरमौर सुमित खिमटा के पास पहुंच गए और उन्हें इस संबंध में एक लिखित शिकायत सौंपी. ग्रामीणों ने डीसी को पानी दिखाते हुए कहा कि 'साहब आप खुद ही देख लें कि गांव में लोगों को किस तरह के पानी की सप्लाई हो रही है. इसके बाद ग्रामीणों ने मीडिया के समक्ष भी मटमैले पानी को रखते हुए समस्या के समाधान की गुहार लगाई.'
मारंकडा नदीं से पानी उठा रहा विभाग
शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि, 'पिछले 15 दिनों से पानी की सप्लाई गांव में नहीं हो रही है. सप्ताह में कभी-कभी पीने के पीनी की सप्लाई आती है. पीने के पानी की सप्लाई गांव में बनी योजना से होती है. इस योजना में प्राकृतिक स्त्रोत का पानी बहुत कम है. पानी की कमी को पूरा करने के लिए जल शक्ति विभाग सीधे मारकंडा नदी से पानी उठाकर लोगों के घरों में पहुंचा रहा है. यह पानी मटमैला और दूषित होता है. इसके चलते लोगों में बीमारियां फैलने का भी अंदेशा बना है.'