उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर में नशेड़ियों के खिलाफ मुखर हुए ग्रामीण, ई-रिक्शा चालकों को दी ये चेतावनी - villagers Meeting in Vikasnagar - VILLAGERS MEETING IN VIKASNAGAR

villagers held Meeting with e rickshaw drivers विकासनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में नशेड़ियों द्वारा अभद्रता करने के मामले में ग्रामीणों ने आज सभी ई रिक्शा चालकों के साथ बैठक करके उन्हें चेतावनी दी है. साथ ही हर्बटपुर पुलिस चौकी को एक प्रार्थना पत्र दिया है.

villagers Meeting with e rickshaw drivers
नशेड़ियों के खिलाफ मुखर हुए ग्रामीण (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 14, 2024, 5:46 PM IST

Updated : Sep 14, 2024, 5:52 PM IST

विकासनगर: कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में नशेड़ियों द्वारा धर्मावाला कुंजा मार्ग पर लोगों से अभद्रता करने को लेकर ग्रामीण मुखर हो गए हैं. सभी ग्रामीणों ने आज ई रिक्शा चालकों को रोककर उनके साथ बैठक की. इसी बीच उन्होंने ई रिक्शा चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ई रिक्शा चालक या फिर ई-रिक्शा में सवार कोई नशेड़ी गांव की ओर आया तो, उसे बख्शा नहीं जाएगा. इसके अलावा ग्रामीणों ने इस संबंध में हर्बटपुर पुलिस चौकी को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है.

लड़की के साथ की गई थी अभद्रता:ग्रामीण रवि रावत ने बताया कि बाहर से नशा करके लोग ई रिक्शा और बाइकों से गांव में आते रहते हैं. तीन दिन पहले एक लड़की स्कूल जा रही थी. इसी दौरान उसके साथ अभद्रता की गई थी, जिससे सभी ग्रामीण आज एकत्रित हुए और सामूहिक बैठक कर ई रिक्शा चालकों को सख्त शब्दों में चेताया गया है.

विकासनगर में नशेड़ियों के खिलाफ मुखर हुए ग्रामीण (VIDEO-ETV Bharat)

नशा करने वालों पर होगी कार्रवाई:विकासनगर कोतवाल राजेश साह ने कहा कि चौकी हर्बटपुर में एक गांव के ग्रामीणों ने ई रिक्शा चालकों को रोका है. उनका आरोप है कि ई रिक्शा चालक नशा करने वाले लोगों को गांव में ले जा रहे हैं और खुद भी नशा करते हैं. ग्रामीणों ई रिक्शा प्रधान को हिदायत दी है, कि सभी ई रिक्शा चालकों को सचेत करें कि अगर वो नशे में धुत सवारी को गांव लेकर जाते हैं, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नशा और नशा करने वाले व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 14, 2024, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details