विकासनगर: कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में नशेड़ियों द्वारा धर्मावाला कुंजा मार्ग पर लोगों से अभद्रता करने को लेकर ग्रामीण मुखर हो गए हैं. सभी ग्रामीणों ने आज ई रिक्शा चालकों को रोककर उनके साथ बैठक की. इसी बीच उन्होंने ई रिक्शा चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ई रिक्शा चालक या फिर ई-रिक्शा में सवार कोई नशेड़ी गांव की ओर आया तो, उसे बख्शा नहीं जाएगा. इसके अलावा ग्रामीणों ने इस संबंध में हर्बटपुर पुलिस चौकी को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है.
लड़की के साथ की गई थी अभद्रता:ग्रामीण रवि रावत ने बताया कि बाहर से नशा करके लोग ई रिक्शा और बाइकों से गांव में आते रहते हैं. तीन दिन पहले एक लड़की स्कूल जा रही थी. इसी दौरान उसके साथ अभद्रता की गई थी, जिससे सभी ग्रामीण आज एकत्रित हुए और सामूहिक बैठक कर ई रिक्शा चालकों को सख्त शब्दों में चेताया गया है.