थराली: बीते 2 महाने से थराली तहसील बिना उपजिलाधिकारी के भरोसे चल रही है. प्रभारी उपजिलाधिकारी यहां काम देख रहे हैं. जिसके चलते यहां आमजन की समस्याओं के समाधान पर इसका गहरा प्रभाव पड़ता दिख रहा है. साल 2024 में 7 दिसम्बर को यहां तैनात उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता के स्थानांतरण के बाद से ही अभी तक शासन थराली तहसील में स्थायी उपजिलाधिकारी की नियुक्ति नहीं हो पाई है. इससे पूर्व भी यहां तैनात उपजिलाधिकारी अबरार अहमद का स्थानांतरण आनन फानन में कर दिया गया था.
थराली तहसील लगातार उपजिलाधिकारी के स्थानांतरण और बीते दो माह से प्रभारी उपजिलाधिकारी के जिम्मे है. थराली तहसील की लगातार हो रही उपेक्षा पर अब जनप्रतिनिधि भी मुखर होकर थराली तहसील में उपजिलाधिकारी की तैनाती की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस नेता और देवाल के पूर्व ब्लॉक प्रमुख डीडी कुनियाल ने कहा कांग्रेस सरकार में जहां देवाल और नारायणबगड़ तहसील का सृजन हुआ, वहीं भाजपा सरकार में आज हालात ये हैं कि सरकार इन तहसीलों में अधिकारियों को बिठाने में नाकाम साबित हुई है.
उन्होंने कहा लंबे समय से बहुत ही कम अंतराल में लगातार थराली में तैनात उपजिलाधिकारियो के तबादले कर दिए जा रहे हैं.जिसका नतीजा है कि पिछले 2 माह से थराली में स्थायी उपजिलाधिकारी नहीं हैं. तहसील प्रभारी उपजिलाधिकारी के भरोसे है. ऐसे में अपनी समस्याओं को लेकर आमजन परेशान हैं. भाजपा नेता लाखन सिंह रावत ने स्थानीय विधायक और मुख्यमंत्री से थराली में जल्द से जल्द उपजिलाधिकारी की तैनाती करने की मांग की है.
पढे़ं-थराली में बड़ा हादसा, अस्थायी पुलिया से गिरकर युवती की मौत, इलाके में शोक की लहर -