बुलंदशहरः के सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव चिट्टा मुकीमपुर में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर फकरुद्दीन को पकड़ने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने पथराव और फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक युवक घायल हो गया. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने के साथ 12 से अधिक ग्रामीणों को हिरासत में लिया है. घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बुलंदशहर में बवाल; हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव और फायरिंग, एक युवक घायल
ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए पुलिस की गाड़ी को घेरा, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली युवक को लगी, गांव में पुलिस और पीएसी तैनात
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : 4 hours ago
हिस्ट्रीशीटर पर पहले से 10 से ज्यादा मामले हैं दर्ज
एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि फकरुद्दीन पर जिले में 10 से अधिक मामले दर्ज हैं. इसके साथ ही प्रयागराज में भी वांटेड है. हिस्ट्रीशीटर का रिकॉर्ड काफी आपराधिक है और वह लंबे समय से फरार था. फकरुद्दी को पुलिस जब पकड़ने गई तो ग्रामीणों ने पुलिस पर हमलावर हो गए थे. पुलिस के साथ मारपीट की गई और फायरिंग की गई. जवाब में फायरिंग की गई. घटना के बाद गांव में पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है. इसके साथ हिरासत में लिए गए ग्रामीणों से पूछताछ पुलिस कर रही है.