बांका: बिहार के बांका स्थित फुल्लीडुमर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रामचंदा में शिक्षकों के अनुपस्थित रहने और मध्याह्न भोजन बंद रहने का आरोप लगाते हुए अभिवावकों ने विद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि उन लोगों इसकी शिकायत अधिकारियों के पास की थी. जांच को लेकर किसी पदाधिकारी के आने की सूचना मिली थी. लेकिन कोई नहीं आया. जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये और प्रदर्शन करने लगे.
क्यों किया प्रदर्शन: ग्रामीण चमेली देवी, हूरो देवी, रवीना देवी, करिश्मा देवी, मंजू देवी, पिंकी देवी, साक्षी देवी, कविता देवी, छोटी कुमारी, प्रतिमा देवी, गायत्री देवी, रामखेलावन मांझी, अरविंद मांझी, ब्रह्मदेव मांझी, अशोक मांझी एवं रामावतार मांझी ने बताया कि वे लोग महादलित हैं इसलिए ना तो कोई जनप्रतिनिधि ही प्रयास करते हैं ना ही कोई पदाधिकारी.अभिभवाकों ने आरोप लगाया कि विद्यालय में एक शिक्षिका दबंग है. वह महीना में एक दिन, एक घंटा के लिए आती है. पंजी में अपनी उपस्थिति दर्ज कर तुरंत लौट जाती है.
शिक्षिका पर गंभीर आरोपः ग्रामीणों ने बताया कि उनके बच्चे रोज विद्यालय आते हैं. एक माह बीतने को है शिक्षिका एक बार आई तो अपनी उपस्थिति बनाने. रसोइया शीला देवी एवं दमयंती देवी रोज आती है, लेकिन शिक्षिका के कारण भध्याह्न भोजन बंद है. ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षिका चुनौती देती है कि जिला में उसपर कार्रवाई करने वाला कोई नहीं है. ग्रामीणों का कहना था कि प्रखंड के पदाधिकारी अपनी जांच में शिक्षिका को अनुपस्थित पाया था, लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई.
आंदोलन की चेतावनीः ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षिका की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों ने दर्जनों बार लिखित एवं मौखिक सूचना पदाधिकारी को दी है. लेकिन, आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर उनके बच्चों की समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो सड़क जाम करने से लेकर प्रखंड एवं जिला कार्यालय तक धरना प्रदर्शन करेंगे. डीपीओ सह प्रभारी बीईओ फुल्लीडुमर ने बताया कि जिला में टीम निरीक्षण करती है. वो रिपोर्ट करेगी.
इसे भी पढ़ेंः कहीं बच्चे खराब अंडा तो नहीं खा रहे?, पहले करें चेक, स्कूलों को बिहार शिक्षा विभाग का आदेश