झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में भीड़ ने अपराधी को जमकर धुना, हथियार छीन किया पुलिस के हवाले - Villagers beat up criminal - VILLAGERS BEAT UP CRIMINAL

Criminal beaten up in Ranchi. रांची के पिठोरिया में लोगों ने एक अपराधी की जमकर पिटाई की. जिससे वो जख्मी हो गया. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. अपराधी लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहा था.

Etv BharVILLAGERS BEAT UP CRIMINAL at
बरामद हथियार और घायल अपराधी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 28, 2024, 11:36 AM IST

रांचीः पिठोरिया इलाके में एक अपराधी की भीड़ ने जमकर धुनाई की है. भीड़ के द्वारा अपराधी के हथियार को भी छीन कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. घायल अपराधी को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है.

हथियार के बल पर लूट रहा था बाइक

रांची के पिठोरिया इलाके में एक अपराधी लूट की वारदात को अंजाम देते समय भीड़ के हत्थे चढ़ गया. खूंटी का रहने वाला अपराधी रोहित बैठा अपने एक साथी के साथ हथियार लेकर रांची में बुधवार की अहले सुबह बाइक लूट की घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा था. बाइक लूटने के लिए दोनों अपराधियों ने पिठोरिया थाना क्षेत्र के तौसीफ खान नामक युवक को हथियार के बल पर रोक लिया और उससे बाइक लूटने का प्रयास करने लगे.

शोर मचाने पर ग्रामीणों ने पकड़ कर पीटा

तौसीफ खान के द्वारा शोर मचाए जाने पर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों को देखकर दोनों अपराधी मौके से फरार होने की कोशिश करने लगे लेकिन ग्रामीणों ने खदेड़ कर रोहित बैठा नाम के अपराधी को पकड़ लिया. पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने रोहित की जमकर पिटाई की. जिसकी वजह से वह बेहोश हो गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पिठोरिया थाना मौके पर पहुची. पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने अपराधी को पुलिस के हवाले कर दिया. अपराधी के पास जो हथियार था उसे भी ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया.

खूंटी का था अपराधी

थाना प्रभारी गौतम ने बताया कि बाइक लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए खूंटी के रहने वाले दो अपराधी रांची आए थे. जिसमे से एक को ग्रामीणों के द्वारा पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया है. मौके से एक हथियार भी बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ेंः

पिता-पुत्री का रिश्ता हुआ तार-तार! गंभीर हालत में बच्ची का अस्पताल में चल रहा इलाज - Rape case

मंदिर से मूर्ति चोरी कर भाग रहे दो चोर को ग्रामीणों पकड़ा, एक की कर दी पिटाई - Theft in temple

झपटमारी कर भाग रहा था अपराधी, ग्रामीणों ने जमकर की धुनाई - Criminals snatching money arrested

ABOUT THE AUTHOR

...view details