लातेहार: जिले के गारू प्रखंड अंतर्गत वन गांव हेनार के ग्रामीण जुगाड़ पद्धति से अपने खेतों को सिंचित कर बेहतरीन खेती करते हैं. वन गांव होने के कारण इस गांव में ना तो सिंचाई के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई सुविधा दी गई है और ना ही इस गांव में बिजली की सुविधा है. इसके बावजूद यहां के ग्रामीणों की जुगाड़ इतनी बेहतरीन है कि इनके खेतों तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचता रहता है.
दरअसल, हेनार गांव राजस्व गांव ना होकर वन गांव है. वन गांव होने के कारण यहां मनरेगा समेत दूसरी कोई भी योजना संचालित नहीं होती है. इसी कारण इस गांव में आज तक बिजली भी नहीं पहुंची और न ही प्रशासनिक स्तर पर सिंचाई की सुविधा बहाल की गई है. सुविधा विहीन होने के बावजूद यहां के ग्रामीण अपने बूते पर खेतों को सिंचित करते हैं और वहां खेती कर अपना भरण पोषण करते हैं.
पहाड़ के पानी को बांधकर पहुंचते हैं खेतों तक
जिले के इस गांव के लोग पास स्थित पहाड़ की तलहटी में बहने वाले पानी को बांध बनाकर रोक देते हैं. बांध में जब कुछ पानी जमा हो जाता है तो बांध को खोलते हैं और ग्रामीणों के द्वारा बनाए गए कच्चे कैनाल के माध्यम से पानी खेतों तक पहुंच जाता है. इस पद्धति के माध्यम से कम से कम 8 महीने तक उनकी खेतों में पानी पहुंचता रहता है. हालांकि गर्मी के दिनों में जब पानी का स्रोत सूख जाता है, तो सिंचाई में समस्या होती है.
स्थानीय ग्रामीण सुनील बृजिया और लेपा प्रजापति ने बताया कि गांव में सिंचाई के लिए प्रशासनिक स्तर पर किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं दी गई है. इसीलिए ग्रामीण अपने जुगाड़ के माध्यम से खेतों को सिंचित करते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पहाड़ से उतरने वाला पानी को बांधकर ग्रामीणों के द्वारा बनाए गए कैनाल के माध्यम से पानी को खेतों तक पहुंचाते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि इस गांव में ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की कोई सुविधा प्रशासन के द्वारा नहीं दी जाती है.