झारखंड

jharkhand

दस साल के संघर्ष में पुल बना, एप्रोच रोड के लिए कितने... पूछते हैं ग्रामीण - Itagarh Asangi Bridge

Bridge Aproach in Saraikela. सरायकेला जिले में ईटागढ़-आसंगी पुल का एप्रोच रोड नहीं बनने से ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने कहा कि पुल बने हुए 2 साल हो गए, लेकिन अब तक एप्रोच नहीं बना. जिससे आवागमन में काफी परेशानी होती है.

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 5 hours ago

Published : 5 hours ago

Villagers angry due to nonconstruction of approach road of Itagarh Asangi bridge of Seraikela
ग्रामीणों ने ईटागढ़ पुल को किया जाम (ईटीवी भारत)

सरायकेला: जिले के गम्हरिया प्रखंड का ईटागढ़-आसंगी पुल बनकर तैयार हुए 2 साल बीत गए. इसके बाद भी पहुंच पथ के एप्रोच सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. जिससे ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. आक्रोशित ग्रामीणों ने पहुंच पथ बनाने की मांग को लेकर गुरुवार को घंटों ईटागढ़ पुल जाम रखा.

ईटागढ़ पुल जाम होने से सैकड़ों की संख्या में राजनगर प्रखंड से गम्हरिया और आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र काम करने आने वाले मजदूर घंटों फंसे रहे. पुल जामकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि 10 साल के लंबे संघर्ष के बाद सरकार ने पुल का निर्माण कराया. लेकिन कछुआ चाल की गति से पुल बना है. अब पुल बनकर तैयार हुए 2 साल से भी अधिक समय बीत गया है. इसके बाद भी ईटागढ़ व आसंगी दोनों तरफ एप्रोच सड़क नहीं है. जिससे आवागमन बाधित हो रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि एप्रोच रोड योजना पास होने के बाद भी इसे लंबित रखा गया है, जो सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता को दर्शाता है.

ईटागढ़-आसंगी पुल के लिए एप्रोच रोड की मांग (ईटीवी भारत)

स्थानीय विधायक सह पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पर आरोप

ईटागढ़ के ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक सह पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पर पुल निर्माण में अनदेखी का गंभीर आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने कहा कि पांच टर्म लगातार विधायक रहने और मुख्यमंत्री बनने के बाद भी चंपाई सोरेन ने पुल निर्माण में दिलचस्पी नहीं दिखाई. जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. इधर दूसरी छोर पर स्थित आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आसंगी के रैयतदारों ने अपने जमीन से होकर लोगों का आगमन रोक रखा है. जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं.

ये भी पढ़ें-गिरिडीह में स्कूली बच्चों का प्रदर्शन, कर दिया रोड जाम, जानें कारण - School Children Protest

बगोदर बस स्टैंड मार्केट कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों ने किया रोड जाम, बाजार भी बंद, जानिए क्या है वजह - Shopkeepers Protest In Giridih

बगोदर बस स्टैंड मार्केट कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों ने किया रोड जाम, बाजार भी बंद, जानिए क्या है वजह - Shopkeepers Protest In Giridih

ABOUT THE AUTHOR

...view details