रायबरेली: गदागंज थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए क्षेत्र के व्यापारियों और ग्रामीणों ने लामबंद होकर थाने का घेराव किया. दुकान बंद कर ग्रामीणों के साथ गदागंज थाना पहुंचे व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि लूट की सूचना देने वाले युवाओं को ही पुलिस ने मुख्य आरोपी बना दिया है.
बता दें कि गदागंज थाना कस्बे में 20 अगस्त को जन सुविधा केंद्र के संचालक से 8 लाख रुपये की लूट की घटना सामने आई थी. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बरामदगी का दावा किया था. इस गिरफ्तारी के तरीके पर सवाल उठने लगे. ग्रामीणों के अनुसार गांव के ही दीपू और तीन अन्य युवक ने रास्ते में पड़े रुपये से भरे बैग को देखा और सूचना तुरंत ग्राम प्रधान को दी.
ग्रामीण और दुकानदारों का कहना है कि ग्राम प्रधान ने इसकी जानकारी गदागंज थाना अध्यक्ष को दी थी. इस पर पुलिस ने युवकों को थाने बुलाकर रुपए से भरे बैग को सौंपने को कहा था. तीनों युवकों ने रुपये से भरा बैग पुलिस को सौंप दिया था. उस समय पुलिस ने युवकों को छोड़ दिया था. लेकिन दो दिन बाद तीनों युवकों को थाने बुलाकर गिरफ्तारी दिखाई गई. लूट के आरोप में उन्हें जेल भेज दिया गया.