सरायकेला: जिले के चांडिल वन क्षेत्र अंतर्गत तुलग्राम के जंगलों में एक विशालकाय बाघ की मौजूदगी से ग्रामीणों में भय का महौल बन गया है. बीते मंगलवार को जंगल में मवेशी चराने गए ग्रामीणों के साथ यह घटना घटी, जब एक बाघ ने हमला कर एक बैल को मार गिराया.
घटना ने बढ़ाई ग्रामीणों की चिंता
ग्रामीणों के अनुसार बाघ ने अचानक मवेशियों पर हमला किया, जिससे मवेशी इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान बाघ ने एक बैल को मार डाला और एक बछड़ा भी लापता है. आशंका जताई जा रही है कि बाघ ने बछड़े को भी अपना शिकार बना लिया है. 12 वर्षीय प्रत्यक्षदर्शी सुमित महतो, जो मवेशी चराने गया था ने दावा किया कि उसने अपनी आंखों से बाघ को बैल पर हमला करते देखा. घटना के बाद सुमित की हालत खराब हो गई है और वह गहरे सदमे में हैं.
वन विभाग ने की पुष्टि
वन विभाग के खूंटी क्षेत्र के प्रभारी वनपाल सनातन रवानी ने जंगल में बाघ की मौजूदगी की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद क्षेत्र में तकनीकी उपकरण लगाए गए हैं, ताकि बाघ की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. उन्होंने यह भी बताया कि बाघ द्वारा मारे गए बैल को जंगल में ही छोड़ दिया गया है, ताकि उसकी गतिविधियों को समझा जा सके.