उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची बागेश्वर, लाभार्थियों को दी योजनाओं की जानकारी - बागेश्वर में विकसित भारत संकल्प रथ

Viksit Bharat Sankalp Yatra केंद्र की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए देशभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई जा रही है. बागेश्वर में यात्रा के तहत ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 27, 2024, 3:57 PM IST

बागेश्वरःकेंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार और लोगों को योजनाओं से जोड़ने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा देशभर में चलाई जा रही है. उत्तराखंड के बागेश्वर पहुंची विकसित भारत संकल्प रथ के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाएं की जानकारी स्थानीय लोगों को दी गई. साथ ही लाभार्थियों से उनको मिले लाभ की जानकारी भी ली गई. रथ यात्रा बागेश्वर नगर पालिका क्षेत्र में भ्रमण कर योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगी.

बागेश्वर में केंद्र सरकार की प्रमुख लाभार्थीपरक योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण ने किया. उन्होंने कहा कि सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्रों, वंचितों को लाभान्वित करने तथा उनको कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से यात्रा शुरू की गई है. विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. इस यात्रा का उद्देश्य सर्वप्रथम उन वंचित लोगों को लाभान्वित किए जाने के लिए है जो सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं.

उन्होंने बताया कि बागेश्वर जिले में 2 प्रचार वाहन नगर निकायों में भ्रमण कर योजनाओं का वृहद प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में भारत सरकार के प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं के संतृप्तीकरण हेतु लक्षित लाभार्थियों से घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करते हुए योजनाओं की जानकारी देंगे. साथ ही लाभार्थियों को चिन्हित करते हुए योजनाओं का लाभ मौके पर दिया जाएगा.

वहीं लाभार्थियों का कहना है कि उन्होंने पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ लिया है. जिसके बाद उन्होंने स्वरोजगार अपनाया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की योजनाएं उनकी आर्थिकी के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं.

ये भी पढ़ेंः4 मार्च को पीएम मोदी का संवाद कार्यक्रम, विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से होंगे रू-ब-रू

ABOUT THE AUTHOR

...view details