हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

PWD में नहीं चलेगी एक्सटेंशन पर एक्सटेंशन, विक्रमादित्य सिंह ने फिल्मी स्टाइल में दी चेतावनी - VIKRAMADITYA SINGH PRESS CONFERENCE

विक्रमादित्य सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने विभाग के कार्यों की जानकारी दी. साथ ही सरकार के सामने आई चुनौतियों के बारे में भी बताया.

कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस
कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 6, 2024, 7:49 PM IST

शिमला: हिमाचल में सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार का दो साल का कार्यकाल 11 दिसंबर को पूरा हो रहा है. इस उपलक्ष्य में बिलासपुर जिला में एक समारोह आयोजित किया जाएगा. इससे आज सुक्खू सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर अपने विभाग के कार्यों की जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने दो साल की उपलब्धियों के साथ सरकार के सामने जो चुनौतियां रहीं इसके बारे में भी बताया.

कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि, 'मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश सरकार का दो साल का सफल कार्यकाल पूरा हो रहा है. इसमें सभी मंत्रियों और विधायकों का सहयोग रहा है. सभी ने अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों में सोच के साथ कार्य किया है. इस दौरान सरकार की कई उपलब्धियां भी रही हैं और कई तरह की चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा हैं. जब हमने सत्ता संभाली तो सरकार के हिस्से में देनदारियां भी आई. इस दौरान प्रदेश के विकास को भी रोकने के भी प्रयास हुए, लेकिन सरकार सभी तरह की परिस्थितियों से पार पाने में सफल रही है.'

विक्रमादित्य सिंह ने दिया अपने विभाग के कार्यों का ब्यौरा (ETV BHARAT)

'नहीं चलेगी एक्सटेंशन पर एक्सटेंशन'

विक्रमादित्य सिंह ने दामिनी फिल्म में हीरो सन्नी दियोल के डॉयलॉग तारीख पर तारीख के स्टाइल में विभाग के अधिकारियों को दो टूक चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि, 'दुर्गम क्षेत्रों में PMJSY के तहत चार से पांच सड़कों के कार्य को अगले साल के अंत तक पूरा करने के लिए केंद्र से एक्सटेंशन मांगी गई है. इसको लेकर विभाग को साल के अंत तक इन सड़कों के काम को पूरा करने के निर्देश जारी किए गए हैं. मैं अगली बार किसी भी सड़क की एक्सटेंशन के लिए दिल्ली नहीं जाऊंगा. अब PWD विभाग में एक्सटेंशन पर एक्सटेंशन नहीं चलने वाली है. जो सड़कों का काम है उसे समय पर पूरा करना होगा. हालांकि दुर्गम इलाकों की वर्किंग कंडीशन अलग है. हमने दो बार एक्सटेंशन ले ली है. ऐसे में PMJSYवन में सड़कों के कार्य नवंबर 2025 तक पूरे करने होंगे.'

'सख्त निर्णय लेने से कई ठेकेदार हुए बाहर'

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि, 'मुख्यमंत्री ने जब से मुझे PWD की जिम्मेदारी दी है. हमने सकारात्मक सोच के साथ दुर्गम क्षेत्रों में भी सड़कों का जाल बिछाया है. कोई भी ठेकेदार नाबार्ड या PMJSY-1 और 2 में काम कर रहा है. अगर उसने काम पूरा नहीं किया है या कार्य संतोषजनक नहीं पाया जाता है तो उसे PMJSY-3 में काम नहीं दिया जाएगा. यह विभाग का एक ऐतिहासिक कदम था. इस सख्त निर्णय के कारण बहुत से ठेकदार बाहर हुए हैं.'

ट्रैफिक से निजात पाने के लिए बनेगी 880 मीटर लंबी डबल लेन टनल

उन्होंने बताया कि, 'साल 2024-25 के लिए उन्हें 2 हजार 806 करोड़ रुपए का बजट मिला है. अब तक लोक निर्माण विभाग 1 हजार 238 करोड़ रुपए खर्च कर चुका है. बीते दो साल के कार्यकाल में कांग्रेस सरकार ने 1 हजार 370 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण किया है. इसके अलावा 1 हजार 190 किलोमीटर की सड़कों पर क्रॉस ड्रेनेज बनाने का काम किया गया है. वहीं, 1 हजार 740 किलोमीटर की सड़क पर टायरिंग हुई है. शिमला में ट्रैफिक से निजात पाने के लिए 880 मीटर लंबी डबल लेन टनल बन रही है. यह टनल नवबहार से शिमला में स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज तक जाएगी. इसके लिए 100 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हो चुकी है. जिसकी कुल अनुमानित लागत 295 करोड़ है.'

ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू ने की महिला होमगार्ड को मैटरनिटी लीव देने की घोषणा, 700 पदों को भरने का भी किया ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details