शिमला: हिमाचल में सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार का दो साल का कार्यकाल 11 दिसंबर को पूरा हो रहा है. इस उपलक्ष्य में बिलासपुर जिला में एक समारोह आयोजित किया जाएगा. इससे आज सुक्खू सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर अपने विभाग के कार्यों की जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने दो साल की उपलब्धियों के साथ सरकार के सामने जो चुनौतियां रहीं इसके बारे में भी बताया.
कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि, 'मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश सरकार का दो साल का सफल कार्यकाल पूरा हो रहा है. इसमें सभी मंत्रियों और विधायकों का सहयोग रहा है. सभी ने अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों में सोच के साथ कार्य किया है. इस दौरान सरकार की कई उपलब्धियां भी रही हैं और कई तरह की चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा हैं. जब हमने सत्ता संभाली तो सरकार के हिस्से में देनदारियां भी आई. इस दौरान प्रदेश के विकास को भी रोकने के भी प्रयास हुए, लेकिन सरकार सभी तरह की परिस्थितियों से पार पाने में सफल रही है.'
'नहीं चलेगी एक्सटेंशन पर एक्सटेंशन'
विक्रमादित्य सिंह ने दामिनी फिल्म में हीरो सन्नी दियोल के डॉयलॉग तारीख पर तारीख के स्टाइल में विभाग के अधिकारियों को दो टूक चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि, 'दुर्गम क्षेत्रों में PMJSY के तहत चार से पांच सड़कों के कार्य को अगले साल के अंत तक पूरा करने के लिए केंद्र से एक्सटेंशन मांगी गई है. इसको लेकर विभाग को साल के अंत तक इन सड़कों के काम को पूरा करने के निर्देश जारी किए गए हैं. मैं अगली बार किसी भी सड़क की एक्सटेंशन के लिए दिल्ली नहीं जाऊंगा. अब PWD विभाग में एक्सटेंशन पर एक्सटेंशन नहीं चलने वाली है. जो सड़कों का काम है उसे समय पर पूरा करना होगा. हालांकि दुर्गम इलाकों की वर्किंग कंडीशन अलग है. हमने दो बार एक्सटेंशन ले ली है. ऐसे में PMJSYवन में सड़कों के कार्य नवंबर 2025 तक पूरे करने होंगे.'