कुल्लू:हिमाचल प्रदेश की हॉट सीट मंडी पर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह और बीजेपी कैंडिडेट कंगना रनौत के बीच सियासी जंग जारी है. दोनों ही ओर से एक दूसरे पर जुबानी हमले किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शमशी में जनसभा को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य ने कंगना रनौत और भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि बीते दिनों कंगना ने कहा अगर वह जीत जाती हूं तो तब भी वह फिल्म इंडस्ट्री को नहीं छोड़ने वाली हैं. अब जनता को यह सोचना होगा कि उन्हें स्थायी नेतृत्व चाहिए या कुछ महीने यहां पर रहने वाली अभिनेत्री चाहिए. कंगना अब हर जगह अलग-अलग ड्रेस पहनकर जनता के बीच गई. लेकिन अब उनका समय पूरा हो गया है और अब वो वापस मुंबई जाने वाली हैं.
वहीं, भाजपा से सवाल करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा, बीजेपी नेताओं ने जो जिला कुल्लू के साथ भेदभाव किया है, उसका अब भाजपा के नेताओं को जवाब देना होगा. हर बार कुल्लू के साथ विकास के मामले में भेदभाव किया गया है. अब जनता उन्हें इस बात का करारा जवाब देगी. भाजपा देवनीति का विरोध करती है और कांग्रेस ने हमेशा देव समाज का सम्मान किया है. भाजपा ने जिसे टिकट दिया है वो हर बात पर देव समाज का अपमान करती आई है. सनातन धर्म के खिलाफ आज भाजपा ने लड़ाई छेड़ी है और अब लोगों को बरगलाने का काम किया जा रहा है. लेकिन भाजपा की यह चाल कभी कामयाब नहीं होगी.