हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"ठेकेदारों के लिए घड़ियाली आंसू रोने वाले जयराम जारी करें श्वेत पत्र, बताएं सत्ता छोड़ते वक्त कितनी सौंपी थी देनदारी" - VIKRAMADITYA SINGH VISITS SOLAN

विक्रमादित्य सिंह ने जयराम ठाकुर पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ठेकेदारों के लिए घड़ियाली आंसू रोने वाले जयराम श्वेत पत्र जारी करें.

कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह
कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 19, 2025, 3:13 PM IST

Updated : Jan 19, 2025, 3:22 PM IST

सोलन:ठेकेदारों का बकाया भुगतान नहीं करने को लेकर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर लगातार सुक्खू सरकार पर निशाना साध रहे हैं. जिसको लेकर कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने जयराम पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा जयराम ठेकेदारों के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. उन्हें बताना चाहिए की उन्होंने जब सत्ता छोड़ी थी तो सरकार पर कितनी देनदारी देकर गए थे.

दरअसल, पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह आज सोलन दौरे पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर तंज कसा. विक्रमादत्य ने कहा, "आज ठेकेदारों के लिए जो घड़ियाली आंसू जयराम ठाकुर रो रहे हैं, उन्हें श्वेत पत्र लाना चाहिए. ताकि पता चल सके कि कितनी देनदारी लोक निर्माण विभाग और सरकार पर थी जब उन्होंने सत्ता छोड़ी थी. पहले वह इसको लेकर जवाबदेही सुनिश्चित करें".

विक्रमादित्य सिंह का जयराम ठाकुर पर हमला (ETV Bharat)

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ठेकेदारों की अदायगी करने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है. इसके लिए 80 करोड़ रुपए का बजट भी रिलीज किया गया है. जल्द ही सभी छोटे ठेकेदारों की पेमेंट को क्लियर किया जाएगा. वहीं, बड़े प्रोजेक्ट में लगातार ठेकेदारों को पैसा दिया जा रहा है.

विक्रमादित्य ने कहा कि जयराम ठाकुर सुर्खियों में रहने के लिए कार्य कर रहे हैं. वे स्वयं भी जानते हैं कि सरकार की वित्तीय स्थिति कैसी होती है. जयराम प्रदेश में वित्त मंत्री और मुख्यमंत्री के रूप में कार्य भी कर चुके हैं. पीडब्ल्यूडी विभाग और सरकार लगातार ठेकेदारों के अदायगी करने के लिए कार्य कर रही है.

उन्होंने कहा कि यदि शहरी विकास विभाग में भी ठेकेदारों ने काम बंद किया है तो उसके बारे में जानकारी प्राप्त की जाएगी. उन्हें किस तरह से लाभ पहुंचाने और उनकी पेमेंट की अदायगी की जा सकती है. सरकार प्रयास कर रही है कि शहरी विकास विभाग और लोक निर्माण विभाग में चल रहे विकास कार्य जल्द से जल्द पूरे हो, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके.

ये भी पढ़ें:"अस्पतालों में नहीं मिल रही दवा, ठेकेदार आत्महत्या को मजबूर", जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर साधा निशाना

Last Updated : Jan 19, 2025, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details