सोलन:ठेकेदारों का बकाया भुगतान नहीं करने को लेकर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर लगातार सुक्खू सरकार पर निशाना साध रहे हैं. जिसको लेकर कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने जयराम पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा जयराम ठेकेदारों के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. उन्हें बताना चाहिए की उन्होंने जब सत्ता छोड़ी थी तो सरकार पर कितनी देनदारी देकर गए थे.
दरअसल, पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह आज सोलन दौरे पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर तंज कसा. विक्रमादत्य ने कहा, "आज ठेकेदारों के लिए जो घड़ियाली आंसू जयराम ठाकुर रो रहे हैं, उन्हें श्वेत पत्र लाना चाहिए. ताकि पता चल सके कि कितनी देनदारी लोक निर्माण विभाग और सरकार पर थी जब उन्होंने सत्ता छोड़ी थी. पहले वह इसको लेकर जवाबदेही सुनिश्चित करें".
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ठेकेदारों की अदायगी करने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है. इसके लिए 80 करोड़ रुपए का बजट भी रिलीज किया गया है. जल्द ही सभी छोटे ठेकेदारों की पेमेंट को क्लियर किया जाएगा. वहीं, बड़े प्रोजेक्ट में लगातार ठेकेदारों को पैसा दिया जा रहा है.