हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"अब सिर्फ हिमाचली लोगों को ही मिलेगी होम स्टे संचालन की अनुमति, प्रदेश सरकार बनाने जा रही कानून" - Vikramaditya Singh On Home Stay - VIKRAMADITYA SINGH ON HOME STAY

Vikramaditya Singh on Himachal Home Stay Scheme: शिमला जिले के रोहड़ू में स्वर्गीय वीरभद्र सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार होम स्टे योजना को लेकर एक कानून बनाने जा रही है, जिसके बाद प्रदेश में होम स्टे संचालन की अनुमति सिर्फ हिमाचली लोगों को ही मिलेगी. पढ़िए पूरी खबर...

VIKRAMADITYA SINGH ON HOME STAY
कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 15, 2024, 6:36 AM IST

शिमला: लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह रोहड़ू में स्पोर्ट्स क्लब ढाक गांव में चतुर्थ स्वर्गीय वीरभद्र सिंह मेमोरियल द्वारा आयोजित पंचायत स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा प्रदेश में होम स्टे का संचालन केवल हिमाचल के लोग ही कर पाएंगे. गैर हिमाचली को होम स्टे के संचालन की अनुमति नहीं रहेगी. इस बारे में प्रदेश कानून बनाने जा रही है.

कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "हिमाचल प्रदेश सरकार के पिछले डेढ़ साल के कार्यकाल में 30 हजार सरकारी क्षेत्र में नौकरियां निकाली गई है. जेओए के लंबित भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया गया है. प्रदेश सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा दे रही है. वहीं, अब प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश में होम स्टे को लेकर एक कानून बनाने जा रही है. जिसके तहत अब प्रदेश में होम स्टे का संचालन सिर्फ हिमाचल के लोग ही कर पाएंगे. वहीं, गैर हिमाचली लोगों को प्रदेश में होम स्टे के संचालन की अनुमति नहीं मिलेगी".

'इस क्षेत्र में तभी आऊंगा, जब सड़क का निर्माण कार्य शुरू होगा': विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकासात्मक कार्यों को प्रदेश सरकार ने गति दी है. बढ़ियार से ढाक गांव सड़क जिसकी लंबाई 12 किलोमीटर है. इसका नवीनीकरण नाबार्ड के माध्यम से करवाया जाएगा. उन्होंने जनता से कहा कि मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि इस क्षेत्र में तभी आऊंगा, जब सड़क का निर्माण कार्य शुरू होगा. सेब सीजन के चलते जिन संपर्क मार्ग को खोलना है, उनका कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा.

'कार्य में लेट लतीफी करने वाले ठेकेदार होंगे ब्लैकलिस्ट': विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार ठेकेदारों को चलाती है. ठेकेदार सरकार को नहीं चलाती है, जो ठेकेदार कामों को लटकाएगा. उन ठेकेदारों को भविष्य कार्य आवंटित नहीं किए जाएंगे. कार्य में लेट लतीफी करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की मांगों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा.

महिला मंडल को दस-दस हजार रुपए देने की घोषणा: विक्रमादित्य सिंह ने ढाक गांव क्षेत्र के हर महिला मंडल को दस-दस हजार रुपए देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बस रूट को बढ़ाया जाएगा. घोड़ासी महाराज के मंदिर के निर्माण कार्य के लिए बजट का प्रावधान करवाया जाएगा.

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता रही ये टीम: वॉलीबॉल प्रतियोगिता में नरगेटा अकादमी चंडीगढ़ विजेता रही. विजेता टीम को 55 हजार रुपए और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. वहीं, उप विजेता स्पोर्ट्स हॉस्टल रोहड़ू की टीम रही. जूनियर स्तर कोटी स्कूल ने प्रथम स्थान हासिल किया. इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री ने स्पोर्ट्स क्लब को 51 हजार रुपए देने की भी घोषणा की. वहीं, मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा ने कहा कि खेलों के प्रति युवाओं को मंच प्रदान करना एक सही कार्य है. नशे से दूर रहने के लिए युवाओं को खेलों से प्रेम करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details