हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

क्या BJP ज्वाइन करेंगे विक्रमादित्य सिंह, जानें क्या बोले - हिमाचल की राजनीति

हिमाचल प्रदेश के PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह से BJP में जाने की अटकलों पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'हम आया राम गया राम नहीं हैं', जहां हैं वहीं खुश हैं और वहीं रहेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Vikramaditya Singh
हिमाचल प्रदेश के PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 31, 2024, 6:05 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 6:15 PM IST

हिमाचल प्रदेश के PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह

मंडी: लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने स्व. पिता के डायलॉग को दोहराते हुए कहा है कि 'हम आया राम गया राम नहीं हैं', जहां हैं वहीं खुश हैं और वहीं रहेंगे. यह बात उन्होंने मंडी में पत्रकारों के उस सवाल के जबाव में कही जिसमें उनसे भाजपा में जाने को लेकर चल रही अटकलों के बारे में पूछा गया था.

पुल का निरीक्षण करने पहुंचे थे विक्रमादित्य सिंह और सांसद प्रतिभा सिंह: विक्रमादित्य सिंह अपनी माता सांसद एवं प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के साथ मंडी में एक शादी समारोह में शामिल होने आए हुए थे. इसके बाद वे पंचवक्त्र मंदिर के पास निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां पत्रकारों के साथ बातचीत में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मंडी से सांसद प्रतिभा सिंह को टिकट मिलना तय है, क्योंकि वह मौजूदा सांसद हैं. हालांकि इस बात का निर्णय कमेटी द्वारा लिया जाना है और उसी में ही अन्य तीन सीटों के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी होगा.

पंचवक्त्र मंदिर के पास निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण करने पहुंचे थे PWD मंत्री और सांसद एवं प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह

'चुनावी मैदान में किसे उतारना है ये हाईकमान पर निर्भर': वहीं, सांसद प्रतिभा सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर पूछे गए सवाल के जबाव में कहा कि वे चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. जब वे सांसद चुनी गई थी तो उसी वक्त से उन्होंने जनता के बीच जाकर काम करना शुरू कर दिया था. अब यह पार्टी हाईकमान पर ही निर्भर करता है कि किसे चुनावी मैदान में उतारना है.

बर्फ को हटाने के लिए प्लान तैयार:प्रदेश में हो रही बर्फबारी के कारण बंद हो रही सड़कों को खोलने के बारे में जानकारी देते हुए मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि ऐसे सभी स्थानों पर मशीनरी तैनात कर दी गई है. कैल्शियम क्लोराइड और ब्राइन को मिलाकर एक सॉल्यूशन बनाया गया है. जिससे बर्फ को जल्द हटाने में सफलता मिलेगी. इसे शिमला और चंबा जिलों सहित कुछ अन्य स्थानों पर इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने लंबे समय के बाद हो रही बारिश और बर्फबारी पर खुशी भी जाहिर की और कहा कि इससे प्रदेश के किसानों-बागवानों के साथ-साथ पर्यटन कारोबार को भी लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें-144 रुपये की हेराफेरी कंडक्टर को पड़ी भारी, HRTC डिपो हमीरपुर का परिचालक सस्पेंड, एक अन्य होगा चार्जशीट

Last Updated : Jan 31, 2024, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details