शिमला: हिमाचल में चार संसदीय सीटों के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रकिया शुरू हो गई है. इसके तहत आज मंडी सीट से विक्रमादित्य सिंह सुबह 11 बजे अपना नामांकन भरेंगे. इसी तरह से कांगड़ा सीट से भी आनंद शर्मा दोपहर बाद 1 बजे नामांकन भरेंगे. हमीरपुर संसदीय सीट से भी सतपाल रायजादा 10 मई को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. वहीं, शिमला सीट से विनोद सुल्तानपुरी 13 मई को नामांकन भरेंगे. इसी के साथ ही चार संसदीय सीटों पर कांग्रेस का चुनाव प्रचार अभियान अब और गति पकड़ेगा.
मंडी में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन
देशभर की हॉट सीटों में शुमार मंडी सीट पर विक्रमादित्य सिंह आज नामांकन भरेंगे. इसके बाद सेरी मंच पर कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन होगा. इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह सहित मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस ने मंडी के सेरी मंच पर भारी भीड़ जुटाने के लिए सभी पदाधिकारियों को अपनेअपने क्षेत्रों से लोगों को लाने की ड्यूटी दी है. ऐसे मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत पड़ने वाले सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ता भारी संख्या में पहुंचेंगे, ताकि भारी भीड़ जुटाकर भाजपा पर मनोवैज्ञानिक दवाब बनाया जा सके. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 15 महीने में सरकार द्वारा किए गए कार्यों का गुणगान करेंगे और भाजपा की नाकामियों को लेकर भी निशाना साधा जाएगा.
शिमला में भी नामांकन के दिन होगी जनसभा
शिमला सीट से विनोद सुल्तानपुरी 13 मई को नामांकन भरेंगे. इस दौरान शिमला के चौड़ा मैदान में विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी. जिसमें कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह व सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी व चंद्र शेखर भी उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा मंत्री और स्थानीय नेता चुनावी जनसभा में हिस्सा लेंगे.