नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आज दिल्ली सरकार की तरफ से सरिता विहार में बन रहे अस्पताल का निरीक्षण किया और आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने 336 बेड का अस्पताल बनाने का वादा किया था, लेकिन पिछले डेढ़ साल से अस्पताल का निर्माण कार्य रुका हुआ है. इस स्थिति के कारण अस्पताल के बजट में 100% से अधिक की वृद्धि हुई है और यह पूरा अस्पताल खंडहर में तब्दील हो चुका है.
घोटाले का आरोप
गुप्ता ने आरोप लगाया कि अस्पताल बनाने के नाम पर आम आदमी पार्टी ने करोड़ रुपये का घोटाला किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने चार साल में भी इस अस्पताल को पूरा नहीं किया और न ही इसकी कोई ठोस योजना बनाई. अस्पताल के निर्माण के लिए आवंटित किया गया पूरा बजट व्यर्थ हो गया है.