दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विजेंद्र गुप्ता ने सरिता विहार अस्पताल का निरीक्षण कर AAP पर लगाए गंभीर आरोप - ASSEMBLY ELECTION 2025

विजेंद्र गुप्ता का दावा भाजपा छह महीने के अंदर अस्पताल का करेंगे निर्माण. आप पर लगाये घोटाले का आरोप

आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप
आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 9, 2024, 4:33 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आज दिल्ली सरकार की तरफ से सरिता विहार में बन रहे अस्पताल का निरीक्षण किया और आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने 336 बेड का अस्पताल बनाने का वादा किया था, लेकिन पिछले डेढ़ साल से अस्पताल का निर्माण कार्य रुका हुआ है. इस स्थिति के कारण अस्पताल के बजट में 100% से अधिक की वृद्धि हुई है और यह पूरा अस्पताल खंडहर में तब्दील हो चुका है.

घोटाले का आरोप

गुप्ता ने आरोप लगाया कि अस्पताल बनाने के नाम पर आम आदमी पार्टी ने करोड़ रुपये का घोटाला किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने चार साल में भी इस अस्पताल को पूरा नहीं किया और न ही इसकी कोई ठोस योजना बनाई. अस्पताल के निर्माण के लिए आवंटित किया गया पूरा बजट व्यर्थ हो गया है.

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि अस्पतालों को दी जाएगी प्राथमिकता (ETV Bharat)

अस्पतालों को दी जाएगी प्राथमिकता

नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार यह तय नहीं कर पाई कि अस्पताल किस प्रकार का होगा और इस परियोजना की कोई स्पष्ट दिशा नहीं दिखाई दे रही है. उन्होंने दावा किया कि अगर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है, तो छह महीने के अंदर इस अस्पताल का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा और इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. विजेंद्र गुप्ता ने दिल्लीवासियों को आश्वासन दिया कि बीजेपी की सरकार आने पर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया जाएगा और अस्पतालों को प्राथमिकता दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details