मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस है फुस्सी बम, भाजपा करेगी विकास का धमाका, विजयपुर उपचुनाव सभा में बोले शिवराज

विजयपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत के लिए वोट मांगने पहुंचे शिवराज, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

VIJAYPUR SHEOPUR BY ELECTION
जनसभा में शिवराज व अन्य जनप्रतिनिधि (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 5 hours ago

श्योपुर: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह बुधवार को दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से विजयपुर पहुंचे जहां भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत ने उनका स्वागत किया, इसके बाद शिवराज सिंह एक निजी मैरिज गार्डन में आयोजित सामाजिक बैठक में शामिल हुए है. इस बैठक में उन्होंने क्षेत्र के धाकड़ समाज के लोगों से गोपनीय चर्चा की. इस बैठक के बाद शिवराज ने मंडी प्रांगण में आयोजित जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद शिवमंगल सिंह, मंत्री एदल सिंह कंसाना सहित कई विधायक और पूर्व विधायक मौजूद रहे.

जनसभा को संबोधित करते शिवराज (Etv Bharat)

कांग्रेस पर कसा तंज, रामनिवास के लिए मांगे वोट

शिवराज सिंह चौहान ने विजयपुर में रामनिवास रावत के लिए वोट मांगते हुए कहा, '' मैं पहले ही चाहता था कि रामनिवास जी भाजपा में आ जाएं लेकिन देर आए दुरुस्त आए. रामनिवास रावत ने विजयपुर के कल्याण के लिए भाजपा की सदस्यता ली है. इनके बुलाने पर ही मैं यहां आया हूं. यह चुनाव विकास के लिए है. इससे सड़क और पुल-पुलियों का निर्माण होगा, खेती को बढ़ावा और रोजगार देने का काम हम करेंगे. ये सब काम कांग्रेस करेगी क्या? ये लोग सिर्फ भाषण देते रहते हैं. हिमाचल और कर्नाटक में इन्होंने कोई गारंटी पूरी नहीं की है. कांग्रेस तो फुस्सी बम निकली है और इनकी गारंटी चलती नहीं है.''

जनसभा को संबोधित करते शिवराज (Etv Bharat)

'कांग्रेस ने कभी ढेला नहीं दिया, हम खातों में पैसे डाल रहे'

इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने कहा, '' हम हर बहन को लखपति बनाएंगे. बहनों की आमदनी 10,000 रुपए तक पहुंचाएंगे. बहनें स्वयं सहायता समूह से जुड़कर काम कर रही हैं. हम बहनों की आमदनी लगातार बढ़ा रहे हैं, हम बहनों को कई तरह के काम दे रहे हैं. भाई और बहन दोनों ही आगे बढ़ें. हमारी सरकार बहनों के खाते में पैसे डाल रही है और कांग्रेस ने कभी ढेला नहीं दिया सिर्फ बातें करती रही है.''

Read more -

शिवराज को भाया मोहन यादव का लाड़ली बहना पर फैसला, दिल खोलकर की तारीफ

बुधनी की पिच पर कार्तिकेय की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, क्या निगाहें अगले चुनाव पर हैं

किसानों के लिए कही ये बात

मंच से जनता को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को यह भी भरोसा दिया है कि अगर आपको फसल की कीमत स्थानीय बाजार में नहीं मिल रहे हैं तो बाहर की मंडी में जा सकते हैं. आने-जाने का खर्च भी हमारी सरकार देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details