हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रिज पर वीरभद्र सिंह की प्रतिमा लगाने के विरोध में उतरे विजय सिंह मनकोटिया, पूर्व CM को लेकर कही बड़ी बात - Virbhadra Singh statue on Ridge - VIRBHADRA SINGH STATUE ON RIDGE

Mankotia Opposed Virbhadra statue: राजधानी शिमला में रिज पर पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की प्रतिमा लगाने का भाजपा नेता मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने कड़े शब्दों में विरोध किया है. मनकोटिया का कहना है कि जो व्यक्ति सीएम होते हुए जमानत पर बाहर रहा हो, उसकी रिज पर प्रतिमा नहीं लगनी चाहिए.

Mankotia Opposed Virbhadra statue
रिज पर वीरभद्र सिंह की प्रतिमा के विरोध में उतरे मनकोटिया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 5, 2024, 12:31 PM IST

Updated : Jul 5, 2024, 2:24 PM IST

मेजर विजय सिंह मनकोटिया, पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता (ETV Bharat)

धर्मशाला: भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने रिज पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की प्रतिमा लगने का पुरजोर विरोध किया है. मनकोटिया ने कहा कि शिमला के रिज पर पूर्व सीएम स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की प्रतिमा लगाने की बात चल रही है. इस चीज पर हमें ऐतराज है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति जमानत पर छूटा था और प्रदेश का मुख्यमंत्री रहते हुए जिनके ऊपर इतने गंभीर आरोप लगे थे. ऐसे व्यक्ति की प्रतिमा रिज पर नहीं लगनी चाहिए.

पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह पर मनकोटिया ने लगाए गंभीर आरोप (ETV Bharat)

पीएम और गृहमंत्री को लिखा पत्र

विजय सिंह मनकोटिया ने कहा कि जिस मुख्यमंत्री के खिलाफ भाजपा ने विधानसभा में नारे लगाए थे "ये राजा नहीं रंक है, हिमाचल का कलंक है", उसकी प्रतिमा कैसे रिज पर लगने देंगे, इससे हिमाचल की देश-विदेश में बनी छवि खत्म कर दी जाएगी. मनकोटिया ने कहा कि रिज पर पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की प्रतिमा लगने के विरोध में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखा है कि इस बात का तमात प्रदेशवासियों को विरोध करना चाहिए.

वीरभद्र सरकार में मनकोटिया थे कैबिनेट मंत्री

जिला कांगड़ा से संबध रखने वाले मेजर विजय सिंह मनकोटिया पांच बार विधायक रहे हैं. मनकोटिया वीरभद्र सिंह की सरकार में पर्यटन मंत्री भी रह चुके हैं. वे कांगड़ा जिले के शाहपुर विधानसभा से चुनाव पड़ते आए हैं और पांच बार विधायक के तौर पर चुने गए हैं. मनकोटिया और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बीच के रिश्ते खट्टे-मिट्ठे रहे हैं. एक समय में वे काफी करीबी माने जाते थे, लेकिन एक समय ऐसा भी आया कि विजय सिंह मनकोटिया और वीरभद्र सिंह कट्टर प्रतिद्वंद्वी में गिने जाने लगे. साल 2022 में मेजर विजय सिंह मनकोटिया कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे.

मेजर सोमनाथ शर्मा की प्रतिमा की मांग

पूर्व मंत्री मनकोटिया ने कहा कि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बजाय रियल हीरो परमवीर चक्र विजेता शहीद मेजर सोमनाथ शर्मा की प्रतिमा रिज पर लगाई जानी चाहिए, जिससे कि युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा मिल सके. जिन्होंने कबाइलियों के हमले के दौरान एयरपोर्ट पर कब्जा करने से बचाया था. मनकोटिया ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर प्रतिमा लगाने के मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया है.

लंबे समय से की जा रही पूर्व सीएम की प्रतिमा की मांग

गौरतलब है कि हिमाचल के 6 बार के मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह की प्रतिमा रिज पर लगाने की मांग लंबे समय से चली आ रही है. वीरभद्र सिंह के बेटे एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी सरकार से रिज पर प्रतिमा लगाने की मांग की थी. इसी साल 28 फरवरी को रिज मैदान पर स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की प्रतिमा ना लगने से नाराज विक्रमादित्य सिंह ने कैबिनेट पद से इस्तीफा भी दे दिया था. इस दौरान वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो भी पड़े थे. हालांकि बाद में उन्होंने इस्तीफा वापस ले लिया था और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी रिज पर वीरभद्र सिंह की प्रतिमा लगने के स्पष्ट संकेत दिए हैं. सीएम सुक्खू ने कहा है कि स्वर्गीय वीरभद्र सिंह हम सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत थे. उनकी प्रतिमा शिमला में जरूर लगेगी.

ये भी पढ़ें: "शिमला में जरूर लगेगी पूर्व CM वीरभद्र सिंह की प्रतिमा, वह हमारे प्रेरणा स्त्रोत"

ये भी पढ़ें: बड़े कद के नेताओं की प्रतिमा लगाने को धंसते रिज की जिद ही क्यों, बापू, इंदिरा और अटल के बाद आखिर कहां थमेगा सिलसिला

Last Updated : Jul 5, 2024, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details