छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विजय शर्मा को चयनित SI युवाओं ने लड्डुओं से तौला, गृहमंत्री ने कहा- और वैकेंसी जल्द

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा कवर्धा पहुंचे और दिवाली पर बड़ा तोहफा कबीरधाम के लोगों को दिया.

VIJAY SHARMA WEIGHED WITH LADDUS
विजय शर्मा का स्वागत (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

कवर्धा: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और कवर्धा विधायक विजय शर्मा छोटी दिवाली पर अपने अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान एसआई चयनित युवाओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और लड्डुओं से उन्हें तोला. चयनित अभ्यर्थियों ने गृहमंत्री विजय शर्मा का दिवाली से पहले रिजल्ट जारी करने को लेकर आभार जताया. युवाओं ने कहा कि दिवाली पर उन्हें बहुत बड़ा तोहफा मिला है. उनके जीवन का सपना पूरा हुआ.

एसआई भर्ती परीक्षा में कवर्धा के 38 युवक युवतियों का चयन: छत्तीसगढ़ में एसआई परीक्षा परिणाम 6 साल से लटका हुआ था. जिसके लिए अभ्यर्थियों ने गृहमंत्री, मुख्यमंत्री से कई बार रिजल्ट घोषित करने की मांग की. 6 साल का इंतजार 28 अक्टूबर को खत्म हुआ. साय सरकार ने अभ्यर्थियों को दिवाली गिफ्ट के रूप में एसआई रिजल्ट जारी कर दिया. जिसमें कबीरधाम जिले के लगभग 38 युवक युवतियों का बस इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर, सूबेदार के रूप में चयन हुआ है.

विजय शर्मा को लड्डुओं से तौला (ETV Bharat Chhattisgarh)

विजय शर्मा को लड्डुओं से तौला: बुधवार को कबीरधाम जिले के सभी चयनित युवाओं ने नगर के भारत माता चौक में गृहमंत्री का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया. चयनित अभ्यर्थियों ने गृहमंत्री विजय शर्मा को लड्डुओं से तौला फिर उन लड्डुओं को गरीबों में बांटा. विजय शर्मा ने कहा कि साय सरकार के प्रयास से सब इंस्पेक्टर भर्ती रिजल्ट घोषित किया गया है. जल्द ही कई और अलग अलग पदों पर भी विकेंसी निकली जाएगी. जिसमें सबसे पहले छत्तीसगढ़ के युवाओं का अधिकार होगा.

दिवाली पर कवर्धावासियों को करोड़ों की सौगात (ETV Bharat Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ में जल्द होने वाली है कई भर्तियां: गृहमंत्री विजय शर्मा कहा की छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार बनने के बाद नगर सेना में महिलाओं के लिए 1715 पद की भर्ती प्रक्रिया चल रही है. जरनल के लिए 500 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है, 341 पद एसआई के लिए जारी कर दिया गया है. 5900 पदों पर आरक्षक के लिए जारी किया जा चुका है. एसआई की रुकी हुई भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. बाकी भर्ती प्रक्रिया भी समय पर पूरी की जाएगी.

एसआई चयनित अभ्यर्थियों ने गृहमंत्री का जताया आभार (ETV Bharat Chhattisgarh)

पुलिस को देखने से सज्जनों के मन में ताकत आनी चाहिए और दुर्जनों के मन में डर आना चाहिए. यही रूप पुलिस का होना चाहिए. जीवन में छोटे छोटे विषय पर भ्रमित ना हो, जीवन का आनंद समाज की संतुष्टि में है.-विजय शर्मा, डिप्टी सीएम

एसआई की तैयारी 2018 से कर रहा था. पिता जैसा बनने का सपना था, जिसे आज मैंने कर दिया. - रितेश परमार, चयनित एसआई

कवर्धा के खेल प्रेमियों के लिए बड़ी सौगात:डिप्टी सीएम ने कहा कि कवर्धा में खेल का माहौल है. हर खेल में यहां के युवाओं का सलेक्शन होता है. इसलिए मैंने जिले में 12 करोड़ से ज्यादा की राशि से 24 स्टेडियम बनाने की घोषणा की है. ताकि आने वाले समय में पुलिस, एसआई, अग्निवीर भर्ती के लिए फिजिकल तैयारी किया जा सके.

कवर्धा में विजय शर्मा (ETV Bharat Chhattisgarh)

पिपरिया में करोड़ों के विकासकार्य का भूमिपूजन:विजय शर्मा ने पिपरिया नगरपंचायत में नगर विकास के लिए 7 करोड़ 37 लाख 60 हजार रुपए के लागत से सीसी रोड, पानी टंकी, हाट बाजार, स्कूल भवन नगर सौंदर्यीकरण समेत 44 विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया. इसके अलावा डिप्टी सीएम ने 2.91करोड़ रुपए लागत की भेलवाभांवर मार्ग सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन किया. बता दें कि भेलवाभांवर गांव के ग्रामीणों की सड़क निर्माण का सालों पुरानी मांग थी. बारिश के दिनों में गांव वालों का आना जाना मुश्किल हो जाता था.

छत्तीसगढ़ एसआई रिजल्ट, सीएम विष्णुदेव साय ने चयनित अभ्यर्थियों से की मुलाकात, कही ये बात
अबूझमाड़ के कस्तूरमेटा के लोगों को दिवाली का बड़ा तोहफा, शुरू हुई मोबाइल कनेक्टिविटी
एसआई भर्ती के सफल अभ्यर्थियों के घर दिवाली सा माहौल, सरकार और मीडिया को दी बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details