बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'गंगा किनारे मोरा गांव' फिल्म के खलनायक विजय खरे का निधन, भोजपुरी सिनेमा में शोक की लहर - VIJAY KHARE PASSED AWAY

'गंगा किनारे मोरा गांव' फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने वाले विजय खरे नहीं रहे. उनके निधन से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री मर्माहत है.

Vijay Khare passed away.
विजय खरे का निधन. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 5 hours ago

पटना: भोजपुरी फिल्मों में विलेन का रोल निभाने के लिए मशहूर दिग्गज अभिनेता विजय खरे नहीं रहे. 15 दिसंबर को बेंगलुरु के कावेरी अस्पताल में उनका निधन हो गया. विजय खरे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार थे. विजय खरे कई वर्षों से किडनी के रोग से ग्रसित थे. पिछले 10 सालों से वह फिल्म इंडस्ट्री में बहुत अधिक सक्रिय नहीं थे, फिर भी उनके निधन ने भोजपुरी जगत में सूनापन पैदा कर दिया.

प्रभावशाली व्यक्तित्व थे: बिहार के फिल्मकार राजेश राज ने बताया कि विजय खरे को वह विजय भैया कहा करते थे. उनके साथ दूरदर्शन के सीरियल वज्जिकांचल में काम किया था. दूरदर्शन के इस प्रोग्राम के विजय खरे प्रोड्यूसर थे. निर्देशन का जिम्मा राजेश राज को दिया था. राजेश राज ने बताया कि "भोजपुरी जगत में अभिनय की ऊंचाई को विजय जी ने नया आयाम दिया. जिस प्रकार फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया, उसके आगे अभिनेताओं के काम छोटे पड़ गए. उनका निधन भोजपुरी जगत के लिए अपूरणीय क्षति है."

विजय खरे का निधन. (ETV Bharat)

भोजपुरी सिनेमा को ऊंचाई पर पहुंचायाः बिहार के फिल्मकार रवि राज ने बताया कि विजय खरे के साथ उन्हें काम करने का मौका तो नहीं मिला, लेकिन उनके काम को देखकर काफी सीखा है. 80-90 के दशक में भोजपुरी जगत में उन्होंने जो अभिनय किया, उसने भोजपुरी सिनेमा को उत्कर्ष दिया. अस्वस्थ होने के कारण पिछले कुछ वर्षों से वह फिल्म जगत में सक्रिय नहीं थे, लेकिन उनके अनुभव लोगों को प्रेरणा देती थी. उनका निधन भोजपुरी जगत के लिए बड़ी क्षति है.

अमिताभ के साथ भी किया था कामः अमिताभ बच्चन भी इनके अभिनय क्षमता को देख कर प्रभावित थे. अमिताभ बच्चन के साथ में फिल्म में काम किया. तब उनकी पहली फिल्म "रईसजादा" सन 1976 में रिलीज हुई थी. उस फिल्म के हीरो राकेश रोशन थे. जिसके बाद में शत्रुघ्न सिन्हा के साथ "कालका" जितेंद्र के साथ "बलिदान" धर्मेंद्र के साथ "लोहा" जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया. उनकी पहली भोजपुरी फिल्म 1982 में रिलीज हुई थी. फिल्म का नाम था "गंगा किनारे मोरा गांव".

इसे भी पढ़ेंःविक्रांत सिंह राजपूत की हॉरर भोजपुरी फिल्म 'भूत' का टीजर आउट, दर्शकों को भूत बनके डराने आ रही हैं ये खूबसूरत एक्ट्रेस - Bhoot Teaser

इसे भी पढ़ेंःसाथ में दिखेंगी भोजपुरी टीआरपी क्वीन अंजना सिंह और एक्ट्रेस शुभी शर्मा, 'घर की मालकिन' का ट्रेलर आउट - GHAR KI MALKIN

ABOUT THE AUTHOR

...view details