रायपुर :दुर्ग सांसद विजय बघेल ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर जोरदार हमला बोला है. सांसद ने कहा कि भूपेश बघेल फर्जी आदमी हैं इसलिए फर्जी बातें करते हैं. कांग्रेस कार्यकाल में भूपेश सरकार ने स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले थे,इन स्कूलों में किसी भी तरह की कोई सुविधा नहीं थी.बीजेपी सरकार बनने के बाद केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में पीएम श्री स्कूल खोलने की घोषणा की है. जिसके पहले चरण में 211 और दूसरे चरण में 500 स्कूलों का चयन किया गया है. ऐसी स्थिति में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं कि हम साधु संतों का अपमान कर रहे हैं.जो सरासर झूठ और गलत है. पीएम श्री स्कूल के लिए केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में 5 साल के लिए 27 हजार करोड़ रुपए से अधिक का बजट रखा है.
सुविधाविहीन थे आत्मानंद स्कूल :दुर्ग के सांसद विजय बघेल के मुताबिक कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानंद स्कूल सुविधा विहीन थे. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर इसे लेकर गंभीर आरोप लगाए. ये भी कहा गया कि बीजेपी स्वामी आत्मानंद स्कूल का नाम बदल रही है.जबकि हकीकत में ऐसा नहीं हैं.बीजेपी इस बात का खंडन करती है.