देहरादूनः विजिलेंस की टीम ने विद्युत विभाग के जेई परवेज आलम और उसके सहयोगी (बिचौलिया) आदित्य नौटियाल को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. विजिलेंस आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आरोपी के आवास की तलाशी और अन्य स्थानों पर चल-अचल संपत्ति के संबंध में पूछताछ कर रही है.
ये है मामला: पीड़ित की शिकायत पर आज सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून की ट्रैप टीम द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए परवेज आलम जेई विद्युत विभाग सब स्टेशन हरबर्टपुर देहरादून और उसके बिचौलिया आदित्य नौटियाल निवासी विकासनगर को पीड़ित से बिजली के कनेक्शन लगाने के एवज में 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम द्वारा आरोपी के आवास की तलाशी और अन्य स्थानों पर चल-अचल संपत्ति के संबंध में पूछताछ जारी है.