चंपावत: जिले के पुलिस अधीक्षक ने सरकारी धन को गलत तरीके से हड़पने वाले पिता पुत्र के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है. ग्राम प्रधान की शिकायत पर एसपी गणपति द्वारा दिए निर्देश पर चंपावत जिले के रीठा थाना पुलिस ने जल जीवन मिशन के तहत हुए मरम्मत के कार्य में भ्रष्टाचार के मामले में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू करवा दी है.
थानाध्यक्ष रीठा साहिब कमलेश भट्ट ने बताया कि-
10 फरवरी 2025 को ग्राम सभा धरसो के ग्रामीणों और ग्राम प्रधान माधवी देवी पत्नी मोहन नाथ गोस्वामी ने बताया कि उनके गांव की जल जीवन मिशन योजना जो बरसात के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई थी, उसमें पानी नहीं आ रहा है. विगत दिनों क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के भ्रमण के दौरान ग्राम वासियों द्वारा पेयजल योजना में पानी न आने और पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो जाने की बात विधायक लोहाघाट खुशाल सिंह अधिकारी को बताई गई. विधायक से उनकी निधि से मरम्मत करने की मांग की गई.
-कमलेश भट्ट, थानाध्यक्ष, रीठा साहिब-
इस पर विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने ग्रामीणों को बताया कि-
गांव की जल जीवन मिशन योजना में पाइप लाइन मरम्मत के लिए पूर्व में ही उनके द्वारा आपदा निधि से दो लाख रुपए की स्वीकृति कर दी गई है. इसके बाद ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने पाटी ब्लॉक कार्यालय में जाकर मामले की जानकारी ली. अधिकारियों के द्वारा बताया गया भुवन चंद्र भट्ट पुत्र तिलोमनी भट्ट निवासी मछीयाड़ा द्वारा अपने पिता तिलोमनी भट्ट पुत्र प्रेम बल्लभ चंपावत को ठेकेदार बनाकर कार्य की 2 लाख व 35 हजार रुपए की निकासी कर ली है.
-खुशाल सिंह अधिकारी, स्थानीय विधायक-
मामले की जानकारी मिलने पर ग्रामीण हतप्रभ रह गए. इसके बाद प्रधान पति मोहन नाथ गोस्वामी ने रीठा साहिब थाना अध्यक्ष को भ्रष्टाचार की शिकायत करते हुए शिकायती पत्र दिया. मामले में थानाध्यक्ष रीठा साहिब कमलेश भट्ट ने मामले की गंभीरता से जांच की. थानाध्यक्ष ने बताया आरोपी भुवन चंद्र भट्ट ने अपने पिता तिलोमनी भट्ट को ठेकेदार बनाकर बिना मौके पर गए, बिना कोई कार्य के फर्जी रूप से कागजात तैयार कर पेयजल का टेंडर लगाकर मिलीभगत कर सरकारी धन 2 लाख व 35 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं.
जांच में मौके पर भुवन चंद्र भट्ट और उसके ठेकेदार पिता तिलोमनी भट्ट या विभाग का कोई अधिकारी कर्मचारी नहीं आया. थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि-
जांच के दौरान उनके द्वारा स्थानीय लोगों के बयान लिए गए. योजना का स्थलीय निरीक्षण किया गया. जांच में जल जीवन मिशन योजना में मरम्मत किए बिना ही सरकारी धन का आहरण किए जाने की पुष्टि हुई है. प्रथम दृष्टया इस प्रकरण में आरोपी भुवन चंद्र भट्ट पुत्र तिलोमनी भट्ट तथा तिलोमनी भट्ट पुत्र प्रेम वल्लभभाई के खिलाफ एसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है.
-कमलेश भट्ट, थानाध्यक्ष, रीठा साहिब-
थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया इसमें विभागीय अभियंता और कुछ कर्मचारियों की भी मिलीभगत सामने आ रही है. उनके खिलाफ भी पुलिस जांच उपरांत कार्रवाई करेगी. वहीं एसपी अजय गणपति के निर्देश पर निष्पक्ष जांच कर भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई कार्रवाई का स्थानीय ग्रामीणों ने स्वागत किया है.
सीडीओ ने क्या कहा? चंपावत जिले में पिता पुत्र पर सरकारी पैसे को जालसाजी कर बिना काम के निकाले जाने वाले प्रकरण पर जिले के सीडीओ संजय कुमार सिंह का कहना है कि-
ये मामला बेहद गंभीर है. विभागीय स्तर से भी इसकी जांच कराई जाएगी. प्रकरण में सत्यता मिलने पर संबंधित कर्मचारी और अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय स्तर से भी कार्रवाई की जाएगी.
-संजय कुमार, सीडीओ, चंपावत-
इस मामले में जब विभागीय अधिकारियों से उनका पक्ष जानने के लिए फोन किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया.
ये भी पढ़ें: