छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में पढ़ने वाले एक एक बच्चे पर अब सरकार की सीधी नजर - Vidya Samiksha Kendra in Raipur - VIDYA SAMIKSHA KENDRA IN RAIPUR

VIDYA SAMIKSHA KENDRA IN RAIPUR छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ टीचर्स पर नजर रखने विद्या समीक्षा केंद्र शुरू किया है. इसके जरिए ना सिर्फ बच्चे पर नजर रहेगी, बल्कि टीचर, स्कूलों में होने वाली एक्टिविटी, अधिकारियों का स्कूल में इंस्पेक्शन पर सरकार नजर रखेगी. Vidya Review Center in Raipur

Vidya Review Center in Raipur
रायपुर में विद्या समीक्षा केंद्र (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 22, 2024, 11:19 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के प्रदर्शन पर नजर रखने के लिए रायपुर में विद्या समीक्षा केंद्र स्थापित किया गया है. स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की दिशा में ये पहल की गई है. जिसमें स्कूलों के साथ उनमें पढ़ने वाले हर बच्चे के प्रदर्शन पर अब सीधी नजर रखी जाएगी. मोबाइल एप और कॉल सेंटर के माध्यम से IIT भिलाई के सहयोग से ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी.

स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे पर होगी नजर: स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं की ऑनलाइन मॉनिटरिंग और आंकड़ों का विश्लेषण करने के लिए रायपुर स्थित पेंशन बाड़ा में विद्या समीक्षा केंद्र की स्थापना की गई है. इस केंद्र के माध्यम से शासन की योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू और मॉनिटरिंग करने में आसानी होगी. स्कूल और उनमें पढ़ने वाले एक-एक बच्चे के प्रदर्शन का रियल टाइम ब्यौरा मुहैया हो सकेगा.

स्कूलों को विद्या समीक्षा केंद्र ऐसे करेंगा मॉनिटरिंग:स्कूलों में मूलभूत संरचनाओं की उपलब्धता, मरम्मत, मध्यान्ह भोजन, उपयोगिता की मॉनिटरिंग की जाएगी. इससे छात्रों को पढ़ने के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हो सकेंगे. इसके अलावा शिक्षकों की पदस्थापना, शिक्षकों का विवरण, यूडाइस डाटा, शिक्षकों और छात्रों की अटेंडेंस, अधिकारियों का स्कूल में इंस्पेक्शन से सबंधित जानकारियां आसानी से मॉनिटरिंग की जा सकेगी. इसके लिए कॉल सेंटर भी स्थापित किया गया है. जिसमें छात्रों, पैसेंट्स और टीचर्स की शैक्षिक गतिविधियों से संबंधित समस्याओं का समाधान करने के लिये एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा. विद्या समीक्षा सेंटर के जरिएस्कूलों में मूलभूत सुविधाएं जैसे भवन, शौचालय, बिजली व्यवस्था के सबंध में एआई आधारित माड्यूल के उपयोग से जानकारी ली जा रही है.

12-13 अगस्त 2024 को नई दिल्ली में विद्या समीक्षा केंद्र के संबंध में NCERT की तरफ से कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के नोडल आफिसर शामिल हुये. इस कार्यशाला में विद्या समीक्षा केंद्र छत्तीसगढ़ की तरफ से विकसित एआई-मॉड्यूल का लाइव प्रेजेनटेंशन दिया गया. जिसकी शिक्षा मंत्रालय ने सराहना है.

छत्तीसगढ़ में अब डिजिटल सरकार, ई ऑफिस से झटपट होगा काम, मंत्रालय में किसी भी मंत्री या अधिकारी से मिलना आसान - Chhattisgarh CM Vishnudeo
कुश्ती के पहलवान है स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, जीत चुके हैं दंगल - Shyam Bihari Jaiswal
छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार वापस छोड़े गए जब्त किए गए जीव, चार मॉनिटर लिजार्ड को किया गया आजाद - monitor lizards released in CG

ABOUT THE AUTHOR

...view details