विदिशा: जिले बंटी नगर क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने महज 2 हजार रुपए के लालच में खाता खुलवा लिया. युवक के लिए बाद में यह खाता आफत बन गया. इस खाते से करीब 40-50 लाख रुपए का ट्रांसेक्शन हो गया. इतनी बड़ी रकम के ट्रांसेक्शन होने की जानकारी जब युवक को मिली, तो वह घबरा गया और सीधे पुलिस के पास जा पहुंचा.
युवक को लालच देकर खुलवाया अकाउंट
दरअसल, बंटी नगर क्षेत्र में रहने वाले भानसिंह लोधी नाम का युवक उसी मोहल्ले के एक जिम में जाया करता था. इस दौरान उसकी पीतल मिल चौराहे पर रहने वाले मोहित नामक एक व्यक्ति से पहचान हो गई, जो बाद में धीरे-धीरे दोस्ती में बदल गई. युवक भानसिंह ने बताया कि 'मोहन ने उसे 2 हजार रुपए का लालच दिया और उसके एवज में बैंक में खाता खुलवाने की बात कही. खाता खुलवाने के लिए ₹1000 की रकम भी मोहित द्वारा दी गई. इसके बाद बैंक से मिलने वाले एटीएम और चेक बुक के साथ जिस मोबाइल नंबर से खाता खुलवाया गया था, वह भी मोहित ने अपने पास रख लिया.
खाते से लाखों रुपए का ट्रांसेक्शन
युवक भान सिंह ने सोचा कि इतना ही काम था, जो हो गया, लेकिन धीरे-धीरे उस खाते में लाखों रुपए के ट्रांसेक्शन होने लगे. इस बात की भनक भानसिंह को नहीं लगी. एक रोज वह उसके पास रखी खाते की पासबुक को लेकर एंट्री कराने बैंक पहुंचा, तो उसमें लाखों रुपए के ट्रांसेक्शन दिखाई दिए, फिर क्या था भानसिंह घबरा गया. उसने बैंक कर्मचारियों से उक्त खाते में हुए लेनदेन को लेकर मनाही कर दी. जिसको लेकर बैंक द्वारा फिलहाल खाते पर होल्ड लगा दिया गया है.