मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा में पासबुक में एंट्री कराने बैंक पहुंचा युवक, हुआ कुछ ऐसा, लगाई एसपी ऑफिस दौड़ - Vidisha 50 lakh transaction Case - VIDISHA 50 LAKH TRANSACTION CASE

विदिशा में एक शख्स के खाते से करीब 40-50 लाख रुपए के ट्रांसेक्शन का मामला सामने आया है. पासबुक लेकर बैंक पहुंचे युवक को इस बात की जानकारी मिली. जिसके बाद घबराए युवक ने तुरंत एडिशनल एसपी से मामले की शिकायत की. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

VIDISHA 50 LAKH TRANSACTION CASE
विदिशा में पासबुक में एंट्री कराने बैंक पहुंचा युवक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 24, 2024, 10:02 AM IST

Updated : Sep 24, 2024, 10:10 AM IST

विदिशा: जिले बंटी नगर क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने महज 2 हजार रुपए के लालच में खाता खुलवा लिया. युवक के लिए बाद में यह खाता आफत बन गया. इस खाते से करीब 40-50 लाख रुपए का ट्रांसेक्शन हो गया. इतनी बड़ी रकम के ट्रांसेक्शन होने की जानकारी जब युवक को मिली, तो वह घबरा गया और सीधे पुलिस के पास जा पहुंचा.

युवक को लालच देकर खुलवाया अकाउंट

दरअसल, बंटी नगर क्षेत्र में रहने वाले भानसिंह लोधी नाम का युवक उसी मोहल्ले के एक जिम में जाया करता था. इस दौरान उसकी पीतल मिल चौराहे पर रहने वाले मोहित नामक एक व्यक्ति से पहचान हो गई, जो बाद में धीरे-धीरे दोस्ती में बदल गई. युवक भानसिंह ने बताया कि 'मोहन ने उसे 2 हजार रुपए का लालच दिया और उसके एवज में बैंक में खाता खुलवाने की बात कही. खाता खुलवाने के लिए ₹1000 की रकम भी मोहित द्वारा दी गई. इसके बाद बैंक से मिलने वाले एटीएम और चेक बुक के साथ जिस मोबाइल नंबर से खाता खुलवाया गया था, वह भी मोहित ने अपने पास रख लिया.

विदिशा में खाते से लाखों का लेन देन (ETV Bharat)

खाते से लाखों रुपए का ट्रांसेक्शन

युवक भान सिंह ने सोचा कि इतना ही काम था, जो हो गया, लेकिन धीरे-धीरे उस खाते में लाखों रुपए के ट्रांसेक्शन होने लगे. इस बात की भनक भानसिंह को नहीं लगी. एक रोज वह उसके पास रखी खाते की पासबुक को लेकर एंट्री कराने बैंक पहुंचा, तो उसमें लाखों रुपए के ट्रांसेक्शन दिखाई दिए, फिर क्या था भानसिंह घबरा गया. उसने बैंक कर्मचारियों से उक्त खाते में हुए लेनदेन को लेकर मनाही कर दी. जिसको लेकर बैंक द्वारा फिलहाल खाते पर होल्ड लगा दिया गया है.

यहां पढ़ें...

ले डूबा क्विक प्रॉफिट का लालच, टेलीग्राम के जरिए 9 लाख की ठगी, आप भी हो सकते हैं शिकार

रिटायर्ड अफसर से ढाई करोड़ की ठगी, सावधान! सायबर जालसाजों ने ऐसे फंसाया जाल में

विदिशा पुलिस कर रही खाते की जांच

युवक ने एडिशनल एसपी से मामले की शिकायत की. एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत ही साइबर टीम को एक्टिव कर दिया. खाता खुलवाने वाले मोहित को पूछताछ के लिए थाने बुला लिया है. मामले को लेकर पड़ताल की जा रही है कि आखिर यह एक जालसाजी है अथवा फर्जी तरीके से किया गया लेनदेन. एडिशनल एसपी ने मामले में तत्परता दिखाते हुए जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही है.

Last Updated : Sep 24, 2024, 10:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details