मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गंजबासौदा में कावड़ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा, 11 केवी लाइन की चपेट में आए 3 बच्चे, स्टील का पाइप टच होने से झुलसे - Ganjbasoda kavad yatra accident - GANJBASODA KAVAD YATRA ACCIDENT

विदिशा जिले के गंजबासौदा में बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक कावड़ा यात्रा के दौरान स्टील का पाइप 11 केवी की हाई टेंशन लाइन में छू जाने से तीन बच्चे बुरी तरह से झुलस गए, जिसमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है.

GANJBASODA KAVAD YATRA ACCIDENT
एक बच्चे की हालत नाजुक होने के बाद बसौदा से विदिशा रेफर किया गया (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 12, 2024, 5:17 PM IST

विदिशा.सोमवार 12 अगस्त को सावन के अवसर पर जगह-जगह कावड़ यात्राएं निकाली जा रही थी. इसी दौरान गंजबासौदा तहसील की कावड़ा यात्रा में ये बड़ा हादसा हो गया. बासौदा बेहलोट बायपास से उदयपुर नीलकंठ मंदिर जा रही कावड़ यात्रा में ऑटो पर 3 बच्चे बैठे थे, जिसमें स्टील पाइप से बंधा झंडा हाईटेंशन लाइन को छू गया. इससे ऑटो में बैठे 3 बच्चों को जोरदार झटका लगा और वे बुरी तरह झुलस गए. घटना के बाद बच्चों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद ठीक व्यवस्था न होने पर बच्चों को विदिशा रेफर किया गया.

गंजबासौदा में कावड़ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा (Etv Bharat)

करंट लगने से गिरा बच्चा, आंतें आईं बाहर

जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक बच्चे की स्थिति बेहद नाजुक पाई गई, जिसके बाद सिविल सर्जन ने उसे अटल बिहारी बाजपेयी मेडिकल कॉलेज रेफर किया है. अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि बासौदा निवासी एक बच्चा बिजली के झटके से नीचे गिरा और स्टील पाइप उसके पेट के अंदर घुस गई. इससे उसकी आंतें बाहर आ गईं. इसी बच्चे का विदिशा के अटल बिहारी बाजपेयी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. फिलहाल बच्चे की हालत नाजुक है और डॉक्टर्स की टीम उसपर नजर बनाए हुए है.

गंजबासौदा में कावड़ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा (Etv Bharat)

यह भी पढ़ें :

विदिशा के लटेरी क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र खस्ताहाल, किराये के जर्जर भवनों में नौनिहालों का भविष्य

इस घटना पर विदिशा जिला अस्पताल के सिविल सर्जन शिशिर रघुवंशी ने कहा, '' बासौदा में करंट लगने की घटना के बाद कुछ बच्चों को यहां लाया गया. इसनें से एक बच्चा करंट लगने के बाद नीचे गिरा, जिससे उसे पेट में रॉड या लकड़ी जैसी कोई चीज घुस गई, इससे उसकी आंतें बाहर आ गईं. बच्चे को हालत नाजुक होने पर रेफर किया गया है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details