विदिशा: इन दिनों पूरे देश में शारदीय नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी तरह विदिशा में भी कई जगहों पर देवा मां के पंड़ाल भक्तों के द्वारा लगाए गए हैं. वहीं बरईपुरा में सद्भावना समिति के द्वारा एक खास पंड़ाल बनाया गया है, जिसमें पाकिस्तान की हिंगलाज माता की आकर्षक प्रतिमा सजाई गई है. साथ ही वाघा बॉर्डर की तरह बीएसएफ और पाकिस्तान के जवानों को दिखाया गया है.
पंडाल में सजाई गई हिंगलाज माता की प्रतिमा
विदिशा के बरईपुरा में भारत माता के दर्शन के साथ ही वाघा बॉर्डर की सीमा पर सैनिकों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को देखकर लोगों में देश प्रेम की भावना जागृत हो रही है. पिछले वर्ष इसी स्थान पर झांकी के पंडाल में चंद्रयान-3 बनाया गया था, जिसमें भारत माता के स्वरूप में दुर्गा जी को चंद्रयान की सैर करते हुए दिखाया गया था. सद्भावना समिति के सदस्य भगवानदास ने बताया कि हमारे देश के जवान वाघा बॉर्डर पर जिस तरह से परेड़ करते हैं. उसी तरह से इस पंडाल में दिखाया गया है. साथ ही इस पंडाल में पाकिस्तान में स्थित हिंगलाज माता की प्रतिमा लगाई गई है.
ये भी पढ़ें: |