विदिशा।जिले के सभी प्राइवेट स्कूल संचालकों ने फायर सेफ्टी सहित अपनी कई समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. 'निजी स्कूल शिक्षक संघ' के निजी स्कूल संचालकों ने पहले विदिशा विधायक मुकेश टंडन और नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश शर्मा को अपना ज्ञापन सौंपा. इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द इसपर कार्रवाई करने की मांग की.
तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन
निजी स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मानसिंह राजपूत ने कहा, '' शासन द्वारा स्कूलों में फायर सेफ्टी को लेकर किसी भी प्रकर की कोई जांच पड़ताल नहीं की गई, सीधा जुर्माना भेज दिया गया. फायर सेफ्टी लगवाना काफी मंहगा है. फायर सेफ्टी लगवाने के लिए 80 फिसदी रकम शासन दे बाकी निजी स्कूल वहन करेंगे. फीस प्रतिपूर्ति का पैसा मिलने में तीन चार साल लग जाता है. शासन को इतने दिनों का ब्याज जोड़कर पैसा देना चाहिए.''
यह भी पढ़ें: |