विदिशा: मध्य प्रदेश के विदिशा में एक ऐसा सरकारी स्कूल है, जहां गंदगी की वजह से हर साल छात्रों की संख्या तेजी से घट रही है. स्कूल के आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है. हालात ये हैं कि बच्चों को स्कूल के सभी दरवाजे व खिड़की बंद करके पढ़ाई करनी पड़ती है. ये कचरा न केवल स्थानीय लोग फेंक रहे हैं, बल्कि नगर पालिका के कर्मचारी भी विभिन्न मोहल्लों से इकट्ठा किया हुआ कचरा यहां फेंकते हैं. साथ ही स्कूल की बिल्डिंग भी जर्जर हो चुकी है.
स्कूल के आसपास लगा है गंदगी का अंबार
दरअसल, ये मामला विदिशा जिला मुख्यालय के खाई मोहल्ले के माध्यमिक शाला पेढ़ी का है. यहां स्कूल भवन की दरकती दीवारें, छत से दिखता खुला असमान, बच्चों के बैठने वाले पंडाल पर लगा गंदगी का अंबार, खाली पड़े क्लास रूम में पढ़ते चंद बच्चे, ये हालात इस माध्यमिक शाला के हैं. स्कूल प्रबंधक हर साल बच्चों की संख्या बढ़ाने की कवायद करते हैं, लेकिन हर साल स्कूल में बच्चों की संख्या कम हो जाती है. अब माध्यमिक शाला में कोई आने को तैयार ही नहीं होता, उसका सबसे बड़ा कारण है स्कूल के चारों तरफ लगा गंदगी का अंबार. प्रधान अध्यापिका लक्ष्मी मरावी कहती हैं, '' हम क्या कर सकते है? कई बार शिक्षा विभाग को अवगत करा दिया गया है, लेकिन विभाग से कोई सुनवाई नहीं होती. आसपास में गंदगी तो है ही, नगर पालिका खुद स्कूल परिसर में कचरा डालते हैं.''
गंदगी से स्कूली बच्चों का बुरा हाल
स्थानीय निवासी गोविंद सिंह यादव व रिंकू विश्वकर्मा ने बताया कि स्कूल परिसर में बहुत गंदगी है. इससे बच्चे ही परेशान नहीं होते, बल्कि आसपास के लोग भी बेहद परेशान हैं. गंदगी से डेंगू जैसी बीमारी का सामना पूरे इलाके के लोगों को करना पड़ता है. प्रधान अध्यापिका लक्ष्मी मरावी ने बताया, '' विद्यालय परिसर के पास नगर पालिका के द्वारा यहां पर कचरा इकट्ठा कर दिया जाता है. साथ ही आसपास के लोगों द्वारा भी कचरा यहीं लाकर फेंका जाता है. इसी वजह से हमारे विद्यालय में अध्यनरत बच्चे जब कक्षा में बैठते हैं तो गेट व खिड़की बंद करके बैठते हैं. बाहर से भयानक बदबू आती है और मच्छरों के काटने से बच्चों बीमार होने की संभावना भी रहती है.''