विदिशा। सिरोंज के प्याराखेड़ी गांव में 50 से अधिक चमगादड़ मृत पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि जहां ये चमगादड़ मृत पाए गए हैं वहां इमली के पेड़ों पर हजारों चमगादड़ रहते हैं. ग्रामवासी सोहेल ने बताया कि "रविवार को कुछ चमगादड़ सड़क किनारे मृत पाए गए थे. इसके बाद यहां इनकी संख्या बहुत कम दिखी. वहीं, सोमवार को 50 से अधिक चमगादड़ रास्तों और खेतों में मृत पाए गए."
तापमान बढ़ने से चमगादड़ों की मौत
नौतपा शुरू होने के बाद क्षेत्र में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों में तापमान बढ़ने और चमगादड़ों को पानी नहीं मिलने से उनकी मौत हुई है. सोहेल ने बताया कि "एसी घटना पूर्व में भी हो चुकी है, तब 'निपाह' वायरस को चमगादड़ों की मौत का कारण बताया गया था. एक बार फिर बड़ी संख्या में चमगादड़ की मौत हुई है इसकी ठीक से जांच होनी चाहिए. इन चमगादड़ों की मौत का कारण अधिक गर्मी या कोई हानिकारक बीमारी भी हो सकती है."
ये भी पढ़ें: |